पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में गंभीर विषय के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती फिल्म शिवरक्षक में रानी चटर्जी ने अपने अभिनय का एक नायाब उदाहरण प्रस्तुत करने आ रही है । नवोदित अभिनेता निसार खान और रानी चटर्जी अभिनीत शिवरक्षक एक ऐसी फिल्म है जो लोगो को सोंचने पर मज़बूर कर देगी । फिल्म शिवरक्षक का प्रदर्शन इसी महीने १२ फरवरी से सम्पूर्ण बिहार में किया जाने वाला है । नायक निसार खान और नायिका रानी चटर्जी इस फिल्म के जरिए कई सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते भी नज़र आएँगे । इस फिल्म का प्रदर्शन १२ फरवरी से छात्रों और शिक्षा जगत से जुड़े माँ सरस्वती पूजा बसंतपंचमी के पावन मौके पर बिहार के सभी सिनेमाघरो में होने जा रहा है। भोजपुरी फिल्मो में जाने माने निर्देशक दिनेश यादव और निर्माता रमाशंकर प्रजापति की इस नयी भोजपुरी फिल्म शिवरक्षक का संगीत पहले ही बिहार सहित तमाम जगहों पर धूम मचा रहा है। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment