भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहे जाने वाली फिल्म निर्माण व फाइनेंस कंपनी सी पी आई मूवीज (सुजीत तिवारी) की पहली हिंदी फिल्म रणभूमि चेम्प्स डोंट क्राय की विषय वस्तु ने भारत सरकार को इतना प्रभावित किया की सरकार ने इस फिल्म को अपने बेटी बचाओ अभियान का हिस्सा बना लिया है। मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद मीनाक्षी लेखी सहित केंद्र सरकार के कई आला अधिकारियों ने फिल्म देख कर फिल्म की सराहना की है और रिलीज़ के साथ ही फिल्म को टैक्स फ्री करने की योजना बना रही है। सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी के अनुसार, निर्देशक प्रशांत सिंह राठोड की इस फिल्म के निर्माता वाइट नाइट एंड ओरिजिन के पिक्चर मंसूब हैदर ने जब उन्हें इस फिल्म का सब्जेक्ट सुनाया तो इस फिल्म में खुद को जुड़ने से इंकार नहीं कर पाये और पहली बार किसी हिंदी फिल्म से जुड़े। उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और टेक्नीशियनों को बधाई दी है।udaybhagat@gmail.com
Monday, August 3, 2015
बेटी बचाओ अभियान का हिस्सा बनेगी सी पी आई मूवीज की रणभूमि
भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहे जाने वाली फिल्म निर्माण व फाइनेंस कंपनी सी पी आई मूवीज (सुजीत तिवारी) की पहली हिंदी फिल्म रणभूमि चेम्प्स डोंट क्राय की विषय वस्तु ने भारत सरकार को इतना प्रभावित किया की सरकार ने इस फिल्म को अपने बेटी बचाओ अभियान का हिस्सा बना लिया है। मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद मीनाक्षी लेखी सहित केंद्र सरकार के कई आला अधिकारियों ने फिल्म देख कर फिल्म की सराहना की है और रिलीज़ के साथ ही फिल्म को टैक्स फ्री करने की योजना बना रही है। सी पी आई मूवीज के सुजीत तिवारी के अनुसार, निर्देशक प्रशांत सिंह राठोड की इस फिल्म के निर्माता वाइट नाइट एंड ओरिजिन के पिक्चर मंसूब हैदर ने जब उन्हें इस फिल्म का सब्जेक्ट सुनाया तो इस फिल्म में खुद को जुड़ने से इंकार नहीं कर पाये और पहली बार किसी हिंदी फिल्म से जुड़े। उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और टेक्नीशियनों को बधाई दी है।udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment