Friday, May 15, 2015

ट्रेन के नीचे आने से बाल बाल बची काजल राघवानी

भोजपुरी फिल्मो की नंबर वन अभिनेत्री काजल राघवानी अपनी फिल्म लागी तोहसे लगन की शूटिंग के दौरान एक ट्रेन के नीचे आने से बाल बाल बच गयी।  अपने शॉट में मशगूल काजल को ट्रेन की टाइमिंग का अंदाजा नहीं होने से यह हादसा होते होते टल गया।  काजल के को स्टार यश मिश्रा की इस हादसे को टालने में बड़ी  भूमिका रही।  
फिल्म के निर्देशक रवि कश्यप के अनुसार , फिल्म के दृश्य के अनुसार काजल राघवानी की शादी तय हो जाती है और वह उसके खिलाफ होकर आत्महत्या के इरादे से बदहवास रेलवे ट्रैक पर दौड़ती है जहाँ यश मिश्रा उन्हें समझा बुझाकर वापस लाता है। यह दृश्य बिहार के सीतामढी में फिल्माया जा रहा था।  रवि कश्यप के एक्शन बोलते ही काजल रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़ी।  संयोगवश उसी ट्रैक पर उस समय ट्रैन आ गयी।  काजल को इसको अंदाजा नहीं था।  जब ट्रैन और काजल के बीच बहुत ही काम फासला बचा तभी दृश्य के मुताबिक यश ने उन्हें ट्रैक से बाहर खिंच लिया।  इस दृश्य का वीडियो यु ट्यूब पर देखने से साफ़ पता चलता है की अगर कुछ पल की और देर हुई होती तो काजल ट्रेन के नीचे होती।  काजल के अनुसार , ट्रेन को सामने देख वह सुध बुध खो चुकी थी।  निर्देशक रवि कश्यप के अनुसार , काजल अपने दृश्य में इस कदर खोई थी की ट्रेन को सामने देख जब उन्होंने कट बोला तो काजल का ध्यान उस ओर नहीं गया।  इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने वाले आर आर प्रिंस इस खतरनाक दृश्य को अपने यादगार दृश्य में से एक मानते हैं..  उल्लेखनीय है की रामपरी इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता संतोष कुमार ,  मुमताज़ आलम व पंकज जायसवाल की फिल्म  लागी तोहसे लगन में यश और काजल के साथ विराज भट्ट ,  नवोदित  भाषा झा व  रिश्ता बसंत भी मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में  राजन मोदी, सोनू झा , दिलीप सिन्हा, ललितेश झा , दीपक सिन्हा , अरुण सिंह , राधे मिश्रा व सुजीत सार्थक आदि मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म की कथा - पटकथा खुद रवि कश्यप की  है जबकि संवाद लिखा है के मनोज सिंह ने।  लागी तोहसे लगन  के संगीतकार एस कुमार हैं।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment