भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की बरसो के अथक प्रयास के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने का मार्ग प्रसस्थ हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में रवि किशन की मौजूदगी में ना सिर्फ इसका एलान किया बल्कि रवि किशन के साथ इस फिल्म सिटी के निर्माण का करार भी किया। इस मौके पर ‘फिल्म बंधु’ की वेबसाइट का शुभारंभ किया। साथ ही ‘फिल्म नीति 2015′ पर तैयार किताब का विमोचन किया। फिल्म बंधु के अध्यक्ष नवनीत सहगल और रवि किशन ने फिल्म सिटी के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। रवि किशन के इस महत्वाकांक्षी योजना को ट्रास गंगा हाइटेक सिटी परियोजना उन्नाव के करीब विकसित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तुरत बाद रवि किशन ने अखिलेश यादव को इस कार्य हेतु साधुवाद देते हुए कहा की सरकार के इस कदम से राज्य के कलाकारों की नयी फ़ौज तैयार होगी और अब एक दो नहीं हजारो रवि किशन इस धरती पर पैदा होंगे। udaybhagat@gmail.com
Sunday, May 17, 2015
मेरा सपना साकार होने की राह पर - रवि किशन , अब यूपी में पैदा होंगे हजारो रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की बरसो के अथक प्रयास के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने का मार्ग प्रसस्थ हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में रवि किशन की मौजूदगी में ना सिर्फ इसका एलान किया बल्कि रवि किशन के साथ इस फिल्म सिटी के निर्माण का करार भी किया। इस मौके पर ‘फिल्म बंधु’ की वेबसाइट का शुभारंभ किया। साथ ही ‘फिल्म नीति 2015′ पर तैयार किताब का विमोचन किया। फिल्म बंधु के अध्यक्ष नवनीत सहगल और रवि किशन ने फिल्म सिटी के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। रवि किशन के इस महत्वाकांक्षी योजना को ट्रास गंगा हाइटेक सिटी परियोजना उन्नाव के करीब विकसित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तुरत बाद रवि किशन ने अखिलेश यादव को इस कार्य हेतु साधुवाद देते हुए कहा की सरकार के इस कदम से राज्य के कलाकारों की नयी फ़ौज तैयार होगी और अब एक दो नहीं हजारो रवि किशन इस धरती पर पैदा होंगे। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment