भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश मिश्रा व भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक के नाम से मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह मिश्रा नवनिर्मित फिल्म स्टूडियो वृन्दावन वाटिका से जुड़ गए हैं और उसे प्रमोट करेंगे। गुजरात व महाराष्ट्र सीमा पर वलसाड जिले के संजान में २५ एकड़ में फैले इस भव्य स्टूडियो का निर्माण किया है फिल्म निर्माता व फाइनेंसर दीपक शाह ने। पिछले दिनों इस स्टूडियो का उद्घाटन हवन पूजा कर किया गया। इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत के कई जाने माने लोग मौजूद थे जिनमे निर्माता रितेश ठाकुर , निर्देशक विमल कुमार , राजकुमार आर पाण्डेय, रवि सिन्हा , रवि कश्यप , विष्णु शंकर बेलू, खलनायक अवधेश मिश्रा , संजय पाण्डेय , प्रचारक उदय भगत के साथ साथ यश मिश्रा व अंजना सिंह मिश्रा भी मौजूद थे। दीपक शाह ने बताया की आधुनिक सुख सुविधा वाले इस स्टूडियो में पूरी फिल्म बनाने लायक लोकेशन है जिनमे खेत खलिहान, गाँव से लेकर बंगलो , तालाव, जेल, पुलिस स्टेशन , कॉलेज आदि समेत अन्य कई स्टूडियो हैं। यश और अंजना ने दीपक शाह के इस इस वृन्दावन वाटिका से जुड़ने पर ख़ुशी जताते हुए कहा की स्टूडियो में फिल्म और धारावाहिक दोनों की ही शूटिंग की जा सकती है। udaybhagat@gmail.com
Thursday, May 14, 2015
वृन्दावन वाटिका से जुड़े यश अंजना
भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश मिश्रा व भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक के नाम से मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह मिश्रा नवनिर्मित फिल्म स्टूडियो वृन्दावन वाटिका से जुड़ गए हैं और उसे प्रमोट करेंगे। गुजरात व महाराष्ट्र सीमा पर वलसाड जिले के संजान में २५ एकड़ में फैले इस भव्य स्टूडियो का निर्माण किया है फिल्म निर्माता व फाइनेंसर दीपक शाह ने। पिछले दिनों इस स्टूडियो का उद्घाटन हवन पूजा कर किया गया। इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत के कई जाने माने लोग मौजूद थे जिनमे निर्माता रितेश ठाकुर , निर्देशक विमल कुमार , राजकुमार आर पाण्डेय, रवि सिन्हा , रवि कश्यप , विष्णु शंकर बेलू, खलनायक अवधेश मिश्रा , संजय पाण्डेय , प्रचारक उदय भगत के साथ साथ यश मिश्रा व अंजना सिंह मिश्रा भी मौजूद थे। दीपक शाह ने बताया की आधुनिक सुख सुविधा वाले इस स्टूडियो में पूरी फिल्म बनाने लायक लोकेशन है जिनमे खेत खलिहान, गाँव से लेकर बंगलो , तालाव, जेल, पुलिस स्टेशन , कॉलेज आदि समेत अन्य कई स्टूडियो हैं। यश और अंजना ने दीपक शाह के इस इस वृन्दावन वाटिका से जुड़ने पर ख़ुशी जताते हुए कहा की स्टूडियो में फिल्म और धारावाहिक दोनों की ही शूटिंग की जा सकती है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment