मोकामा जीरो किलोमीटर लॉन्च
भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित फिल्म निर्माण व फाइनेंस कंपनी सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी) व भोजपुरी में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म पटना से पाकिस्तान का निर्देशन कर चुके संतोष मिश्रा अब लेकर आ रहे हैं मोकामा जीरो किलोमीटर। फिल्म की शुरुवात गाने की रिकॉर्डिंग के साथ हुई। संगीत निर्देशक राजेश रजनीश द्वारा कम्पोज किये गए गाने को आवाज़ दी ममता राउत व रजनीश मिश्रा ने। इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत के नामी गिरामी लोग मौजूद थे। मोकामा जीरो किलोमीटर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली केंद्रीय भूमिका में हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इंद्रजीत शर्मा हैं। फिल्म के लॉन्चिंग के मौके पर निरहुआ, आम्रपाली, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी , सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा , मनोज सिंह टाइगर , प्रकाश जैस, संगीता तिवारी, अपूर्वा बिट, फिल्म निर्माता आलोक कुमार , सुनील बूबना , विजय यादव , निर्देशक सतीश जैन, जगदीश शर्मा, सुशील उपाध्याय सहित फिल्म जगत के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे। फिल्म के प्रचारक उदय भगत हैं। निर्माता सुजीत तिवारी के अनुसार , मोकामा जीरो किलोमीटर की सबसे बड़ी खासियत इस फिल्म की कहानी है जिसे लिखा है खुद निर्देशक संतोष मिश्रा ने। उन्होंने जब इस फिल्म की कहानी सुनाई तभी सारे किरदार उनके जेहन में आ गए थे। फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। पटना से पाकिस्तान जैसी सुपर हिट फिल्म का निर्देशन कर चुके संतोष मिश्रा ने बताया की फिल्म का विषय काफी अच्छा और खर्चीला है इसीलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए सुजीत तिवारी जैसे बड़े मेकर को इसके लिए अप्प्रोच किया। उन्होंने सुजीत तिवारी की तारीफ़ करते हुए कहा की उनकी दूरदर्शी सूझबूझ इस फिल्म को फायदा पहुचायेगी। udaybhagat@gmail.com
भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित फिल्म निर्माण व फाइनेंस कंपनी सी पी आई मूवीज ( सुजीत तिवारी) व भोजपुरी में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म पटना से पाकिस्तान का निर्देशन कर चुके संतोष मिश्रा अब लेकर आ रहे हैं मोकामा जीरो किलोमीटर। फिल्म की शुरुवात गाने की रिकॉर्डिंग के साथ हुई। संगीत निर्देशक राजेश रजनीश द्वारा कम्पोज किये गए गाने को आवाज़ दी ममता राउत व रजनीश मिश्रा ने। इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत के नामी गिरामी लोग मौजूद थे। मोकामा जीरो किलोमीटर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली केंद्रीय भूमिका में हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इंद्रजीत शर्मा हैं। फिल्म के लॉन्चिंग के मौके पर निरहुआ, आम्रपाली, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी , सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा , मनोज सिंह टाइगर , प्रकाश जैस, संगीता तिवारी, अपूर्वा बिट, फिल्म निर्माता आलोक कुमार , सुनील बूबना , विजय यादव , निर्देशक सतीश जैन, जगदीश शर्मा, सुशील उपाध्याय सहित फिल्म जगत के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे। फिल्म के प्रचारक उदय भगत हैं। निर्माता सुजीत तिवारी के अनुसार , मोकामा जीरो किलोमीटर की सबसे बड़ी खासियत इस फिल्म की कहानी है जिसे लिखा है खुद निर्देशक संतोष मिश्रा ने। उन्होंने जब इस फिल्म की कहानी सुनाई तभी सारे किरदार उनके जेहन में आ गए थे। फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। पटना से पाकिस्तान जैसी सुपर हिट फिल्म का निर्देशन कर चुके संतोष मिश्रा ने बताया की फिल्म का विषय काफी अच्छा और खर्चीला है इसीलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए सुजीत तिवारी जैसे बड़े मेकर को इसके लिए अप्प्रोच किया। उन्होंने सुजीत तिवारी की तारीफ़ करते हुए कहा की उनकी दूरदर्शी सूझबूझ इस फिल्म को फायदा पहुचायेगी। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment