भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की रविकिशन प्रोडक्शन व मेघज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २ अपने रिलीज़ के साथ ही एक अनूठा रिकॉर्ड बनाने जा रही है। आगामी १७ अप्रैल को सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही यह फिल्म एक साथ २०० से भी अधिक सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो रही है , इसके साथ ही यह फिल्म भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जिसका प्रदर्शन एक साथ इतने सिनेमा हॉल में किया जा रहा है . सबसे दिलचस्प बात तो यह है की लखनऊ में यह फिल्म साहू सिनेमा हॉल में लग रही है। साहू में पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। निर्माता रवि किशन - समीर त्रिपाठी की इस फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ २ को निर्देशित किया है युवा निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला ने। फिल्म में रवि किशन के साथ प्रख्यात नतर्क बिरजू महाराज की नातिन शिंजिनी कुलकर्णी की रोमांटिक जोड़ी है। इसके अलावा सुशील सिंह , अवधेश मिश्रा , राजन मोदी ,दीपक सिन्हा , अभय राय ,पप्पू यादव, मन्टुलाल आदि मुख्य भूमिका में हैं। यही नहीं इस फिल्म में अनारा गुप्ता के अनोखा अंदाज़ भी दर्शको को देखने को मिलेगा। रविकिशन के अनुसार , फिल्म की कहानी एक गरीब लड़के बूटन यादव के प्यार की कहानी है जो अपने प्यार को पाने के लिए संघर्ष करता है। udaybhagat@gmail.com
Wednesday, April 1, 2015
पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ २ बनाने जा रही है अनूठा रिकॉर्ड
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की रविकिशन प्रोडक्शन व मेघज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २ अपने रिलीज़ के साथ ही एक अनूठा रिकॉर्ड बनाने जा रही है। आगामी १७ अप्रैल को सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज़ हो रही यह फिल्म एक साथ २०० से भी अधिक सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो रही है , इसके साथ ही यह फिल्म भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जिसका प्रदर्शन एक साथ इतने सिनेमा हॉल में किया जा रहा है . सबसे दिलचस्प बात तो यह है की लखनऊ में यह फिल्म साहू सिनेमा हॉल में लग रही है। साहू में पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। निर्माता रवि किशन - समीर त्रिपाठी की इस फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ २ को निर्देशित किया है युवा निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला ने। फिल्म में रवि किशन के साथ प्रख्यात नतर्क बिरजू महाराज की नातिन शिंजिनी कुलकर्णी की रोमांटिक जोड़ी है। इसके अलावा सुशील सिंह , अवधेश मिश्रा , राजन मोदी ,दीपक सिन्हा , अभय राय ,पप्पू यादव, मन्टुलाल आदि मुख्य भूमिका में हैं। यही नहीं इस फिल्म में अनारा गुप्ता के अनोखा अंदाज़ भी दर्शको को देखने को मिलेगा। रविकिशन के अनुसार , फिल्म की कहानी एक गरीब लड़के बूटन यादव के प्यार की कहानी है जो अपने प्यार को पाने के लिए संघर्ष करता है। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment