धूमधाम से हुआ ले के आजा बैंड बाजा ये पवन राजा का म्यूजिक रिलीज़
भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ले के आजा बैंड बाजा ये पवन राजा का म्यूजिक मुंबई के सन एंड सैंड होटल में धूमधाम से लांच हुआ। इस मौके पर भोजपुरी के नामी गिरामी कलाकारों के साथ साथ अभिनेता शरद कपूर भी मौजूद थे। निर्माता क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड व पवन सिंह की इस फिल्म के सह निर्माता मनोज सिंह टाइगर व निर्देशक दिनेश यादव है। फिल्म का म्यूजिक आर्या म्यूजिक ने जारी किया है।
ले के आजा बैंड बाजा ये पवन राजा में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह , ख्याति , संजय पाण्डेय , मनोज सिंह टाइगर, करण पाण्डेय, सोनिया मिश्रा , विनोद मिश्रा , सीमा सिंह, संभावना सेठ, पल्लवी सिंह, दिपु, दिलीप सिन्हा, अनूप अरोरा, रूपा सिंह , उत्तम मिश्रा आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में संगीत मधुकर आनंद का है जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवि जी, शाहिद, आर आर पंकज और अरविन्द तिवारी। जबकि इसे गाया है पवन सिंह, इंदु सोनाली, खुशबू जैन, अलका पहाड़िया , पामेला जैन और रियाज़ अजहरी ने। म्यूजिक रिलीज़ समारोह में महानायक कुणाल सिंह, पवन सिंह, ख्याति, मनोज टाइगर, संजय पांडे, करण पांडे , दिलीप सिन्हा, सीमा सिंह, सोनिया मिश्रा , विनोद मिश्रा सहित भोजपुरी फिल्म जगत के नामी गिरामी लोग मौजूद थे। फिल्म के प्रचारक उदय भगत - रंजन सिन्हा हैं। उल्लेखनीय है की क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड ने अभी तक सौ से भी अधिक क्षेत्रीय फिल्मो का निर्माण किया है , इस फिल्म से वे पहली बार भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा है। इसके अलावा इसी कंपनी की दूसरी फिल्म की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा तीसरी फिल्म का मुहूर्त भी आज ही संपन्न हुआ। तीसरी फिल्म के निर्देशक राजू हैं। अभिनेत्री ख्याति असमिया फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री रही है और कई हिट फिल्मो में उनका योगदान रहा है वहीँ मनोज टाइगर ने अपनी लेखनी से और अभिनय से फिल्म को नयी ऊंचाई दी हैं। सुपर स्टार पवन सिंह ने क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड की तारीफ़ करते हुए कहा की इस कंपनी के काम करने का अंदाज़ उन्हें इतना अच्छा लगा की उन्होंने फिल्म के निर्माण से खुद को इस कंपनी के साथ जोड़ लिया। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया की ले के आजा बैंड बाजा ये पवन राजा में वो एक ऐसे युवक के किरदार में हैं जो अपने संस्कारो के साथ अपने प्यार को पाना चाहता है। उन्होंने फिल्म के गानो की तारीफ़ करते हुए कहा की हर गाने दिल को चु लेने वाले हैं साथ ही पहली बार उन्होंने एक ग़ज़ल भी गाया है जो उनके अभी तक के सर्वश्रेष्ठ गानो में से एक है। फिल्म जल्द ही भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। udaybhagat@gmail.com
भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ले के आजा बैंड बाजा ये पवन राजा का म्यूजिक मुंबई के सन एंड सैंड होटल में धूमधाम से लांच हुआ। इस मौके पर भोजपुरी के नामी गिरामी कलाकारों के साथ साथ अभिनेता शरद कपूर भी मौजूद थे। निर्माता क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड व पवन सिंह की इस फिल्म के सह निर्माता मनोज सिंह टाइगर व निर्देशक दिनेश यादव है। फिल्म का म्यूजिक आर्या म्यूजिक ने जारी किया है।
ले के आजा बैंड बाजा ये पवन राजा में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह , ख्याति , संजय पाण्डेय , मनोज सिंह टाइगर, करण पाण्डेय, सोनिया मिश्रा , विनोद मिश्रा , सीमा सिंह, संभावना सेठ, पल्लवी सिंह, दिपु, दिलीप सिन्हा, अनूप अरोरा, रूपा सिंह , उत्तम मिश्रा आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में संगीत मधुकर आनंद का है जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवि जी, शाहिद, आर आर पंकज और अरविन्द तिवारी। जबकि इसे गाया है पवन सिंह, इंदु सोनाली, खुशबू जैन, अलका पहाड़िया , पामेला जैन और रियाज़ अजहरी ने। म्यूजिक रिलीज़ समारोह में महानायक कुणाल सिंह, पवन सिंह, ख्याति, मनोज टाइगर, संजय पांडे, करण पांडे , दिलीप सिन्हा, सीमा सिंह, सोनिया मिश्रा , विनोद मिश्रा सहित भोजपुरी फिल्म जगत के नामी गिरामी लोग मौजूद थे। फिल्म के प्रचारक उदय भगत - रंजन सिन्हा हैं। उल्लेखनीय है की क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड ने अभी तक सौ से भी अधिक क्षेत्रीय फिल्मो का निर्माण किया है , इस फिल्म से वे पहली बार भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा है। इसके अलावा इसी कंपनी की दूसरी फिल्म की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा तीसरी फिल्म का मुहूर्त भी आज ही संपन्न हुआ। तीसरी फिल्म के निर्देशक राजू हैं। अभिनेत्री ख्याति असमिया फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री रही है और कई हिट फिल्मो में उनका योगदान रहा है वहीँ मनोज टाइगर ने अपनी लेखनी से और अभिनय से फिल्म को नयी ऊंचाई दी हैं। सुपर स्टार पवन सिंह ने क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड की तारीफ़ करते हुए कहा की इस कंपनी के काम करने का अंदाज़ उन्हें इतना अच्छा लगा की उन्होंने फिल्म के निर्माण से खुद को इस कंपनी के साथ जोड़ लिया। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया की ले के आजा बैंड बाजा ये पवन राजा में वो एक ऐसे युवक के किरदार में हैं जो अपने संस्कारो के साथ अपने प्यार को पाना चाहता है। उन्होंने फिल्म के गानो की तारीफ़ करते हुए कहा की हर गाने दिल को चु लेने वाले हैं साथ ही पहली बार उन्होंने एक ग़ज़ल भी गाया है जो उनके अभी तक के सर्वश्रेष्ठ गानो में से एक है। फिल्म जल्द ही भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment