भोजपुरी फिल्म जगत की हॉट फिल्म पटना से पाकिस्तान का फर्स्ट लुक दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह काफी धूम मचा रहा है . फेसबुक पर जहां इसे लाइक और शेयर करने वालो की तादात काफी अधिक है , वहीँ व्हाट्सप्प के हर ग्रुप में यह घूमता दिख रहा है। आदि शक्ति इंटरटेनमेंट , अनन्या विजन एंड क्राफ्ट , त्रिमूर्ति इंटरटेनमेंट मिडिया ( रजनीश सिंह ) द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माता है अनंजय रघुराज जबकि लेखक निर्देशक है संतोष मिश्रा। भोजपुरी की अब तक की सबसे महँगी फिल्म पटना से पाकिस्तान कई मायनो में भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है क्योंकि एक्शन , लोकेशन और शूटिंग की अवधि के मामले में यह फिल्म अन्य फिल्मो से अलग है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, काजल राघवानी, आम्रपाली, सुशील सिंह, मनोज टाइगर , संजय पांडे, राजीव दिनकर , विजय कुमार, अलोक यादव और अशोक समर्थ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार है राजेश रजनीश जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कविजी। फिल्म के प्रचारक उदय भगत और रंजन सिन्हा हैं। निर्देशक संतोष मिश्रा के अनुसार फिल्म की शूटिंग गुजरात के भुज ( पाकिस्तान बॉर्डर ) मुंबई , पटना और वाराणसी में हुई है। फिल्म होली पर दर्शको के समक्ष होगी। बहरहाल पटना से पाकिस्तान के फर्स्ट लुक ने भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर गर्मी बढ़ा दी है
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment