Friday, November 21, 2014

औरत खिलौना नहीं को मिली अच्छी शुरुवात


नारी व्यथा को दर्शाती भोजपुरी फिल्म औरत खिलौना नहीं को अच्छी शुरुवात मिली है।  शुक्रवार को बिहार को बिहार के चालीस सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग  मिली है।  फिल्म को निर्देशित  किया है   भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक असलम शेख  ने।   याशी फिल्म्स ( अभय सिन्हा ) , शंकर रोहरा  , एस आर फिल्म्स प्रजेंट्स व आर ए आई एस फिल्म्स की इस फिल्म के निर्माता हैं अविनाश रोहिरा व मोहम्मद असलम जबकि निर्देशक असलम शेख ने खुद अपनी ही कथा और पटकथा पर इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में भोजपुरी  फिल्मो के मेगा स्टार मनोज तिवारी मृदुल , रिंकू घोष , मोनालिसा , इम्तियाज़ असलम ,   शैलेश सिन्हा , मोहिनी घोष , अयाज़ खान , प्रकाश जैस , रितु पांडे और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं जबकि संगीता तिवारी, श्वीटी छाबरा , सूर्या और आइटम क्वीन संभावना सेठ भी इस  फिल्म में अतिथि लेकिन अहम किरदार में हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी की सांसद बनने के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है जबकि इस फिल्म से इम्तियाज़ असलम नाम के एक नए अभिनेता का उदय हो रहा है।  उल्लेखनीय है की असलम शेख ना सिर्फ भोजपुरी में सर्वाधिक सफल फिल्मो का निर्देशन कर चुके हैं बल्कि सर्वाधिक हिट फिल्मे उनके ही नाम है।  इस फिल्म की एक खासियत यह भी है भी है की सांसद बंनने के बाद मेगा स्टार मनोज तिवारी की रिलीज़ होने वाली  यह पहली फिल्म है।  साथ ही  इस फिल्म से वे  अनूठा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।  बतौर सांसद आज तक किसी भी फिल्म जगत के किसी कलाकार की मुख्य भूमिका वाली कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है।
   फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में आलोक यादव , के उल्हास , विजय सिंह , पंकज तिवारी, विकास सिंह, शिवजी सिंह, रवि शंकर रवि, रमेश सिंह, डॉ अर्चना सिंह , अर्जुन सिंह , सुबन्ती  बनर्जी और संतोष पंजियार शामिल हैं। फिल्म के प्रचारक उदय भगत हैं।  udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment