भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी आये दिन होने वाले नारी उत्पीड़न व अत्याचार से व्यथित हैं और अब उन्होंने अत्याचारियों के खिलाफ हथियार उठा लिया है। अगर आप सोच रहे हैं की हथियार उठाना कानूनन जुर्म है तो आप गलत हैं। दरअसल मनोज तिवारी ने कानून का रखवाला बनकर ही हथियार उठाया है। जी हाँ यहां बात हो रही है बतौर सांसद उनकी पहली फिल्म औरत खिलौना नहीं की। इस फिल्म में मनोज तिवारी एक जांबाज पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं और उनकी पोस्टिंग उस इलाके में होती है जहां जंगल राज कायम है , नारी अत्याचार चरम पर है। मनोज तिवारी दायरे में रहकर ना सिर्फ नारी अत्याचार पर अंकुश लगाते हैं बल्कि जंगल राज का भी खात्मा करते हैं। उनके इस कार्य में उनका साथ देते हैं नवोदित लेकिन दमदार कलाकार इम्तियाज़ असलम . शंकर रोहिरा , एस आर फिल्म्स प्रजेंट्स व आर ए आई एस फिल्म्स की इस फिल्म के निर्माता हैं अविनाश रोहिरा व मोहम्मद असलम जबकि निर्देशक असलम शेख ने खुद अपनी ही कथा और पटकथा पर इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार मनोज तिवारी मृदुल , रिंकू घोष , मोनालिसा , शैलेश सिन्हा , मोहिनी घोष , अयाज़ खान , प्रकाश जैस , रितु पांडे और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं जबकि संगीता तिवारी, श्वीटी छाबरा , सूर्या और आइटम क्वीन संभावना सेठ भी इस फिल्म में अतिथि लेकिन अहम किरदार में हैं। यही नहीं इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत को इम्तियाज़ असलम के रूप में एक दमदार अभिनेता मिलने जा रहा है। इस फिल्म से इम्तियाज़ की भोजपुरी फिल्म जगत में एंट्री हो रही है। जल्द ही नारी अत्याचार की व्यथा दर्शाती यह फिल्म दर्शको के समक्ष होगी। udaybhagat@gmail.com
Wednesday, August 27, 2014
नारी अत्याचार के खिलाफ मनोज तिवारी ने उठाया हथियार
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी आये दिन होने वाले नारी उत्पीड़न व अत्याचार से व्यथित हैं और अब उन्होंने अत्याचारियों के खिलाफ हथियार उठा लिया है। अगर आप सोच रहे हैं की हथियार उठाना कानूनन जुर्म है तो आप गलत हैं। दरअसल मनोज तिवारी ने कानून का रखवाला बनकर ही हथियार उठाया है। जी हाँ यहां बात हो रही है बतौर सांसद उनकी पहली फिल्म औरत खिलौना नहीं की। इस फिल्म में मनोज तिवारी एक जांबाज पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं और उनकी पोस्टिंग उस इलाके में होती है जहां जंगल राज कायम है , नारी अत्याचार चरम पर है। मनोज तिवारी दायरे में रहकर ना सिर्फ नारी अत्याचार पर अंकुश लगाते हैं बल्कि जंगल राज का भी खात्मा करते हैं। उनके इस कार्य में उनका साथ देते हैं नवोदित लेकिन दमदार कलाकार इम्तियाज़ असलम . शंकर रोहिरा , एस आर फिल्म्स प्रजेंट्स व आर ए आई एस फिल्म्स की इस फिल्म के निर्माता हैं अविनाश रोहिरा व मोहम्मद असलम जबकि निर्देशक असलम शेख ने खुद अपनी ही कथा और पटकथा पर इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार मनोज तिवारी मृदुल , रिंकू घोष , मोनालिसा , शैलेश सिन्हा , मोहिनी घोष , अयाज़ खान , प्रकाश जैस , रितु पांडे और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं जबकि संगीता तिवारी, श्वीटी छाबरा , सूर्या और आइटम क्वीन संभावना सेठ भी इस फिल्म में अतिथि लेकिन अहम किरदार में हैं। यही नहीं इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत को इम्तियाज़ असलम के रूप में एक दमदार अभिनेता मिलने जा रहा है। इस फिल्म से इम्तियाज़ की भोजपुरी फिल्म जगत में एंट्री हो रही है। जल्द ही नारी अत्याचार की व्यथा दर्शाती यह फिल्म दर्शको के समक्ष होगी। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment