Tuesday, March 18, 2014

राहुल अपूर्वा निकले सेटिंगबाज़

महुआ टीवी के हास्य शो विजेता व ज़ी पुरवैया के शो गज़ब है के एंकर राहुल सिंह अब भोजपुरी की चर्चित अदाकारा अपूर्वा बिट के साथ सेटिंग की जुगाड़ में हैं अपनी पहली फ़िल्म सेटिंगबाज़ के जरिये ।  छोटे परदे से बड़े परदे पर छलांग लगा रहे राहुल की इस फ़िल्म में अलग अलग सेटिंग बाज़ी से दर्शक रुबरु होंगे।  मूलतः हास्य प्रधान इस फ़िल्म में अपूर्वा बिट भी अपनी पिछली फिल्मो से अलग रूप में नज़र आने वाली है।  राहुल के अनुसार , जब उन्हें इस फ़िल्म का प्रस्ताव आया तो फ़िल्म की कहानी तो पसंद आयी ही साथ ही फ़िल्म कि अभिनेत्री के रूप में अपूर्वा को पा कर उन्हें काफी ख़ुशी हुई , क्योंकि दोनों के पिताजी एक दूसरे के गहरे मित्र हैं और इसी नाते अपूर्वा से उनकी पुरानी जान पहचान भी थी।  तो क्या रील लाइफ की सेटिंगबाज़ी रियल लाइफ में भी होगी ? यह पूछे जाने पर  दोनों ने सिरे से नकार दिया और कहा हमारे माता पिता को हम दोनों पर भरोसा है और साथ काम करने से इस तरह का सवाल उठना लाजमी है , पर हमारा कभी कोई ऐसा इरादा नहीं है।    उल्लेखनीय है की अपूर्वा निरहुआ के साथ बीबी नंबर वन , मनोज पाण्डेय के साथ खोइंछा में अपनी अदाकारी से दर्शको का ध्यान अपनी और खींचने में सफल रही है।  सेटिंगबाज़ का निर्माण नव निर्मल इंटरटेनमेंट ( गीता बिट ) ने किया है जबकि इसके प्रस्तुतकर्ता हैं माँ केला देवी फिल्म्स ( धीरेन्द्र चौबे ) . बहरहाल , राहुल और अपूर्वा की परदे पर की गयी सेटिंगबाज़ी का खुलासा जल्द ही होने वाला है।

udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment