Thursday, March 20, 2014

ढोंगी बाबाओं का पोल खोलती फिल्म ‘बाबा रंगीला’


स्माइल टेक मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘बाबा रंगीला’ का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई के शकुन्तलम स्टूडियो मं जोर शोर से चल रहा है। इस फिल्म के निर्माता विनोद कुमार चैरसिया एवं निर्देशक अनुराग मिश्रा है। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा, कोरियोग्राफर अनुराग मिश्रा, एक्शन मास्टर हीरा यादव व शकील शेख तथा कैमरामैन पप्पू के. शेट्टी हैं। इस फिल्म में विराज भट्ट, सुशील सिंह, विजय वर्मा, अंजना सिंह, तनुश्री, जसवंत सिंह, रम्पत, कृष्णा भट्ट, अमृत पाल व अन्य की मुख्य भूमिका है। फिल्म में आइटम डांस पूनम दूबे व पायल ने किया है।
एक कहावत है कि धर्म की जीत होती है और अधर्म का नाश। इस बात को तो हर कोई कहता है लेकिन गंभीरता से इस बात पर कोई अमल नहीं करता। ‘बाबा रंगीला’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कुछ लोग भोली भाली जनता को धर्म के नाम पर किस तरह से ठगते हैं। इस फिल्म में धर्म के नाम पर लूटनेवाले बाबाओं का भंडा फोड़ किया गया है।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment