Tuesday, March 4, 2014

हॉट केक अंजना बनी बहुरानी Anjana as Bahurani


भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह अब सुसंस्कृत भारतीय नारी की  भूमिका में नज़र आएंगी निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म बहुरानी में। अंजना ने पिछले दिनों इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग बनारस एवं उसके आस पास के इलाके में पूरी की। बहुरानी की शूटिंग के बाद अंजना देवरिया में माटी बनल सिन्दूर की शूटिंग में व्यस्त है।   भोजपुरी फिल्मो में अपनी ख़ास अदा से दर्शको को दीवाना बना चुकी अंजना इस फ़िल्म के बारे में कहती है की पिछले तीन साल में उन्होंने तीस से भी अधिक फिल्मे की है लेकिन किसी फ़िल्म में वह पहली बार एक सीधी सादी बहुरानी की भूमिका में हैं  . एक संभ्रांत घर की बहुरानी किस तरह अपने परिवार का दायित्व  का निर्वाह करते हुए अचानक आये संकट का सामना किस तरह से करती है यही इस फ़िल्म में दिखाया गया है।  निर्माता निर्माता शिवप्रकाश सरोज की इस पारिवारिक फिल्म में अंजना सिंह के साथ शुभम तिवारी, रवि राज दीपू, पूनम दुबे, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा , सुनीता सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं।
udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment