Wednesday, May 8, 2013
जख्मी होने के बाद भी शूटिंग पूरी किया - *विशाल तिवारी*
कहते हैं कि *होरहान बीरवान के होत चिकने पात* जी हाँ, इस कटु सत्य को सटीक साबित किया है बिजनेस मैन से अभिनेता बने *विशाल तिवारी* ने। फिल्म के एक फाईट सीन के दौरान वे बुरी तरह से घायल होने के बावजूद भी शूटिंग पूरी करके ही डाक्टर की शरण लिया। इसे कहते काम के प्रति समर्पित कलाकार, जो सिर्फ अपने दुःख-दर्द को भूलकर सिर्फ काम पर ही ध्यान देता है। उन्होंने अभी हाल ही में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म- *लड़ाई* की शूटिंग बिहार के जहानाबाद में एक शेड्यूल में पूरी किया है। इस फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में- विशाल तिवारी के अलावा हैदर काज़मी, अंजना सिंह, नूरी शेख, प्रीति सिंघानिया, बालेश्वर सिंह, सी पी भट्ट, देव सिंह तथा सोनू झा हैं। जिसके निर्देशक हैं- आनंद डी गहतराज।
गौरतलब है कि बक्सर, बिहार के मूल निवासी *विशाल तिवारी* ने बतौर फिल्म निर्माता *फूल बनल अंगार* से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री कदम रखा था, साथ ही फिल्म की पूरी टीम के जोर देने पर उन्होंने इस फिल्म में बतौर अभिनेता एक छोटी सी भूमिका निभायी थी जिससे उनके मन में कैमरा फेस करने का आत्मबिश्वास बढ़ा और उसके बाद उन्होंने फिल्म भाई जी से पूर्ण रूप से बतौर नायक सिनेमा के रुपहले परदे पर पदार्पण किया और सिने प्रेमियो के पसंदीदा बन जाने के बाद एक फिर से अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म *लड़ाई* के माध्यम से सिने प्रेमियो से रूबरू होने वाले हैं। एक सफल बिजनेस मैन होते हुए फिल्म इण्डस्ट्री में पाँव जमाना वाकई काबिले तारीफ के पात्र हैं *विशाल तिवारी*।
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment