Saturday, March 23, 2013
सी एन एन आई बी एन के बाद अब ए बी पी ग्रुप ने स्वीकारा रवि किशन की बादशाहत
आउट स्टेंडिंग कंट्रीब्युशन ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा के सम्मान से सम्मानित
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गया है . हाल ही में देश की एक बड़ी मिडिया समूह सी एन एन आई बी एन ने उन्हें भोजपुरी का पहला सुपर स्टार के खिताब से नवाजा था , और अब दूसरी मीडिया समूह ए बी पी ग्रुप ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें आउट स्टेंडिंग कंट्रीब्युशन ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा के सम्मान से सम्मानित किया . दिल्ली के हबिबेट सेंटर में एसोचेम व निफ्को के सहयोग से ए बी पी ग्रुप ने क्षेत्रीय सिनेमा पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया था . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जानू बरुआ , अनिरुद्ध राय चौधरी की मौजूदगी में बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा के उत्थान पर विस्तृत राय रखा . उल्लेखनीय है की 2001 में मरणासन्न अवस्था में खड़ी भोजपुरी फिल्म जगत को अपनी फिल्मो से जीवनदान देने वाले रवि किशन के नाम सर्वाधिक भोजपुरी फिल्मो में अभिनय का रिकोर्ड भी शामिल है . यही नहीं फिल्म जगत से जुड़े अधिकतर अवार्ड रवि किशन के ही नाम है . udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment