Thursday, November 1, 2012

Ravi Kishan honored as Bhojpuria Mahanayak by Mauritus government

मॉरिशस सरकार ने दिया रवि किशन को भोजपुरिया महानायक अवार्ड भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की अवार्डो और सम्मानों की लम्बी फेहरिस्त में अब एक अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी जुड़ गया है . हाल ही में भारत सरकार व मॉरिशस सरकार द्वारा आयोजित अप्रवासी भारतीय दिवस में बतौर स्पीकर शामिल हुए रवि किशन को मॉरिशस सरकार ने भोजपुरिया महानायक अवार्ड से सम्मानित किया . रवि किशन को यह अवार्ड मॉरिशस के कला व संस्कृति मंत्री मुखेश्वर चुन्नी व मॉरिशस की सुप्रसिद्ध भोजपुरी साहित्यकार सरिता बुद्धू के हाथो प्रदान किया गया . मॉरिशस सरकार ने एक सम्मान चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें भोजपुरिया महानायक व भोजपुरी सिनेमा के भागीरथी अवार्ड से नवाजा . उल्लेखनीय है की मॉरिशस की राजधानी पोर्ट लुईस में आयोजित इस समारोह में वहां के प्र
धानमंत्री सहित दुनिया भर में उच्च पदों पर आसीन अप्रवासी भारतीय मौजूद थे । इस समारोह में बतौर स्पीकर शामिल हो रहे रवि किशन वहां भोजपुरी के प्रतिनिधि के तौर पर अपनी राय रखा । समारोह में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलेंड, जिम्बाम्बे, सहित के कोने कोने में बसे अप्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया . यह पहला मौका था जब भोजपुरी फिल्म के किसी कलाकार को भारत व मॉरिशस सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में बतौर स्पीकर आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए रवि किशन ने कहा की भोजपुरी की खुशबू से सारा मॉरिशस सराबोर है .

No comments:

Post a Comment