भोजपुरी अवार्ड की नामांकन प्रक्रिया शुरू
आगामी पांच मई को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहे स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । 2017 में रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म के विभिन्न श्रेणी में यह अवार्ड दिया जाएगा । अवार्ड के आयोजक अरुण ओझा , वेद तिवारी और संयोजक विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में अवार्ड का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच करते हुए बताया कि इछुक निर्माता अपनी फिल्म पांच अप्रैल तक आयोजको से संपर्क कर भेज सकते हैं ।
स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन और प्रचारक हैं उदय भगत , संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा । आयोजको ने बताया कि कोलकाता में पहली बार नेता जी इनडोर स्टेडियम के विशाल मंच पर अवार्ड के बीच कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब किसी अवार्ड समारोह में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी । विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि रवि किशन , मनोज तिवारी , निरहुआ , पवन सिंह , खेसारी लाल यादव सहित 150 कलाकार और तकनीशियन 5 मई को कोलकाता में रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment