होली की फागुनी बयार खत्म हुई भले ही एक महीने से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभिनेत्री ऋचा दीक्षित पिछले दिनों अपने को स्टार हर्षवर्धन निराला के साथ जम कर होली खेलते दिखी । होली का सुरूर उनपर इस कदर सवार था कि उन्होंने अपने निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और उनकी होली कवर करने गए पत्रकारों को भी गुलाल लगाया । जी हां , निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की फ़िल्म जानू मेरी जान की आखिरी दिन की शूटिंग मुम्बई के रसियन विला में सम्पन्न हुई । आखिरी दिन होली का सांग शूट किया गया । दर्जनों डांसर लड़के लड़कियों के साथ इस गाने को ऋचा दीक्षित और इसी फिल्म से भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे हर्षवर्धन निराला पर फिल्माया गया । गाने की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि ऋचा फ़िल्म में स्कूल गर्ल की भूमिका में है जबकि हर्षवर्धन निराला गैराज मेकेनिक की भूमिका में है । निराला फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री रंजना कुमारी की जानू मेरी जान में संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल व महेश आचार्या आदि भी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा । हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है । ऋचा जैसी मंझी हुई थियेटर आर्टिस्ट के साथ उन्होंने अभिनय में कोई कसर नही छोड़ी है । उन्होंने बताया कि जानू मेरी जान को मई में रिलीज करने की योजना है ।
No comments:
Post a Comment