Friday, December 23, 2016

अब भोजपुरिया परदे पर दिखेंगे आशुतोष Ab Bhojpuria Parde par dikhenge Ashutosh

भोजपुरी दर्शको के लिये आशुतोष मिश्रा एक नया नाम है पर टेलीविजन के दर्शको में इनकी अलग पहचान है । आशुतोष मिश्रा को उनकी मातृभाषा भोजपुरी ने इस ओर खींच लाया है । पेशे से इम्पोर्टर परमहंस मिश्रा के इस होनहार सपूत ने बचपन से ही अपनी अलग पहचान बनाने का बीड़ा उठाया था और यही वजह थी की उत्तरप्रदेश की बस्ती जिले की अपनी मातृभूमि से अलग होकर अभिनय की दुनिया में आ गए । 2015 में स्वतन्त्रता दिवस के दिन मुम्बई की धरती पर कदम रखते ही आशुतोष मिश्रा ने खुद को मुंबई को समर्पित कर दिया । ये उसकी लगन का ही नतीजा था कि नापतोल चैनल ने ना सिर्फ उन्हें बतौर मॉडल नियुक्त किया बल्कि उसे अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बना लिया । बकौल आशुतोष वे भोजपुरी फिल्म जगत में नाम कमाने के इरादे से मुंबई आये थे पर किसी से जान पहचान ना होने और ऑडिशन ना होने से वे इस क्षेत्र से दूर रहे । मुम्बई में रहते हुए जब उन्होंने लोगो को करीब से देखा तब उन्होंने अपनी इच्छा पूरी करनी चाही । आशुतोष ने बताया कि यह उसकी खुशकिस्मती रही की मुम्बई आगमन के लगभग डेढ़ साल बाद उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम करने का अवसर मिल रहा है । भोजपुरी ही क्यों ? यह पूछे जाने पर आशुतोष ने बताया कि मातृभाषा से लगाव के कारण उनकी चाहत इस क्षेत्र में आने की थी । बहरहाल , आशुतोष के रूप में एक नया लेकिन मांझा हुआ कलाकार जल्द ही एक बड़ी भोजपुरी फिल्म में अपनी कला का जौहर दिखाते हुए नज़र आने वाला है । udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment