भोजपुरी में दो दर्जन से भी अधिक सुपर हिट फिल्मो का लेखन और पटना से पाकिस्तान , बम बम बोल रहा है काशी जैसी बहुचर्चित फिल्मो का निर्देशन कर चुके संतोष मिश्रा का इस साल का जन्मदिन यादगार बन गया । संतोष मिश्रा ने अपने जन्मदिन को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट ना कर बाबा भोलेनाथ के एक धाम रामेश्वरम में मनाना उचित समझा । एक अगस्त की सुबह वे अपने अभिनेता मित्र सुशील सिंह व अपनी अगली फ़िल्म पहली नज़र को सलाम के अभिनेता राज रंजीत के साथ सुबह सुबह रामेश्वरम पहुचे और अपने दिन की शुरुवात भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की । इधर सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का तांता लगा रहा । संतोष मिश्रा के निजी जनसम्पर्क अधिकारी उदय भगत ने बताया की उन्हें सोशल मीडिया पर हजारो की तादात में बधाई आये और उनकी फिल्मो के दीवानो ने उन्हें उनकी अगली फ़िल्म मोकामा 0 किलोमीटर और पहली नज़र को सलाम की सफलता हेतु अग्रीम बधाई दी । उल्लेखनीय है की बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले संतोष मिश्रा की एक और फ़िल्म पटना जंक्शन का हाल ही में मुहूर्त हुआ है और जल्द ही यह फ़िल्म भी फ्लोर पर जायेगी।
udaybhagat@gmail.com
udaybhagat@gmail.com

No comments:
Post a Comment