Saturday, October 31, 2015

राजनीति मैदान में अंजना


भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह इन दिनों राजनीति के मैदान में भी अपना जलवा बिखेर रही है। एक ओर जहां वो अपनी आने वाली फ़िल्म लव और राजनीति में विधायक की भूमिका में हैं वही दुसरी ओर उन्होंने रियल लाइफ में भी बिहार विधान सभा के चुनाव में एक उम्मीदवार के पक्ष में ना सिर्फ रोड शो किया बल्कि अपने भाषण से लोगो का दिल भी जीत लिया। उल्लेखनीय है की भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी दुसरी पारी खेल रही अंजना ने अपनी वापसी के साथ ही अपने पुराने रंग में रंग गयी है। उनकी वापसी की पहली फ़िल्म है भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहे जाने वाले प्रसिद्द निर्माता सुजीत तिवारी की बहुचर्चित फ़िल्म मोकामा ज़ीरो किलोमीटर । इस फ़िल्म में उनके साथ हैं जुबली स्टार निरहुआ  और आम्रपाली। अंजना के अनुसार , मोकामा ज़ीरो किलोमीटर में उनकी भूमिका काफी सशक्त है। लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने उनके किरदार को काफी निखार दिया है। बहरहाल अंजना इस फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त है।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment