भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में फिल्म निर्माण की कड़ी में एक और बेहतरीन भोजपुरी फिल्म हरी ओम हैरी बनाने की बहुत बड़ी पहल की जा रही है. इस फिल्म में सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. फिल्म के हर एक तकनीकी पहलुओं पर बारीकी से कार्य किया जा रहा है. फिल्म हरी ओम हैरी का मुंबई के ज़िप स्टूडियो में भोजपुरी सिनेस्टार व लोकप्रिय गायक राकेश मिश्रा के सुमधुर आवाज़ में गीत रिकॉर्ड करके बड़े धूमधाम से मुहूर्त किया गया है. आर पी फिल्म्स विजन और रेनबो फिल्म क्रिएशन प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता राम करन गौड़ तथा सह निर्माता अरुण दूबे, गिरीश गोहिल हैं. फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं कई सफल फिल्मों की निर्देशक बालकृष्ण सिंह. फिल्म की कथा पटकथा राज शुक्ला ने लिखा है. गीतकार महेश कुमार झा, आजाद सिंह, श्याम देहाती के लिखे गीतों को संगीत से संवारा है मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने. मुख्य भूमिका में राकेश मिश्रा, ऋतु सिंह, राधेश्याम गौड़, अरुण सिंह 'भोजपुरिया काका', सानिया, राज शुक्ला आदि हैं. udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment