कुतुबपुर चकिया में गोवर्धन जागृति महोत्सव में की घोषणा
लोकसभा की पर्यटन समिति में देंगे प्रस्ताव

सांसद ने कहा कि भिखारी ठाकुर सिर्फ लोकगायक ही नहीं थे, बल्कि अपने समय से क्रांतिकारी रंगकर्मी भी थे, भविष्यद्रष्टा भी थे। उनकी गायकी में सामंती व्यवस्था के खिलाफ एक आक्रोश भी था और गुलामी के मुक्ति की छटपटाहट भी थी। श्री यादव ने कहा कि कुतुबपुर के विकास के लिए हम मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से भी आग्रह करेंगे। इस मौके पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयोजन समिति से जुड़े लोग और स्थानीय निवासी मौजूद थे। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment