किसी न किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भोजपुरिया सुपरस्टार पवन सिंह में लगता है काफी बदलाव आ गया है तभी तो वे अब डबल मीनिंग गाने और सवांद से तौबा कर लिए है .और इस बात को लेकर निर्माता -निर्देशकों को चेतावनी भी दे डाली है अब पवन सिंह इन दिनों इस मामले को लेकर काफी सजग दिख रहे है तभी तो पवन अपने सभी आने वाली फिल्मो के निर्माता -निर्देशकों को कथा -पटकथा और सवांद के साथ साथ गीत को भी ठीक थक करने की सलाह दे रहे है .साथ ही साफ़ तौर पर बोल भी रहे है की अगर उनकी फिल्म में डबल मीनिंग कुछ भी हुआ तो वे उस फिल्म में काम नहीं करेंगे .पवन इन दिनों भोजपुरी में घट रहे दर्शको से काफी चिंचित है ,इस बाबत पूछे जाने पर पवन ने कहा की आज डबल मीनिंग गाने और सवांद के कारण ही हमारे दर्शक हमशे दूर हो रहे है .अब पवन वैसे ही फिल्मो में काम करेंगे जिस फिल्म को हर वर्ग के दर्शक अपने पुरे परिवार के साथ बैठकर देख सके .आज भोजपुरी फिल्म में एक सिमित वर्ग के लोगो के ही मनोरंजन का साधन बनकर रह गया है और इसे यह तक पहुँचाने के लिए पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री जिम्मेदार है स्वयं मैं भी! लेकिन अब समय आ गया है की हमे मिल जुल कर इसमें सुधार की दिशा में पहल करनी चाहिए ताकि भोजपुरी जैसी मीठी भाषा का सब जगह सम्मान मिले .और यह इंडस्ट्री भी अन्य भाषाओ की फिल्मो के समानांतर खड़ा हो और हमे भोजपुरिया कहलाने पर गर्व हो .फ़िलहाल पवन की रवि किशन के साथ फिल्म'बाज़ीगर ' सहित दर्जनो फिल्मे प्रदर्शन की ओर अग्रसर है .

No comments:
Post a Comment