Tuesday, January 28, 2014

अक्षरा बनी भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर

भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग सीजन ४ में भोजपुरी सितारो की टीम भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर बनायी गयी हैं। वो पाखी हेगड़े और शुभी शर्मा के साथ अपनी टीम को प्रमोट करेंगी। उल्लेखनीय है की भोजपुरी दबंग की टीम सीजन ३ से सी सी एल में शामिल हुई थी और पहले ही सत्र में इस टीम ने अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज़ करायी थी। इस साल भी टीम उत्साह से लबरेज है और अपने पहले मैच में टीम ने वीर मराठी को भारी शिकस्त दी है। मोहित कम्बोज व अक्ष कम्बोज की स्वामित्व वाली इस टीम में मनोज तिवारी ( कप्तान ) रवि किशन , दिनेश लाल यादव निरहुआ ( उपकप्तान ) , विक्रांत सिंह, सुशील सिंह,परवेश लाल यादव, उदय तिवारी, प्रकाश जैस, आदित्य ओझा, अयाज खान, जय यादव, वैभव, विकास सिंह और सुर्या आदि शामिल हैं। भोजपुरी दबंग की ब्रांड अम्बेस्डर बनाये जाने पर अक्षरा ने हर्ष जताते हुए कहा की टीम के कप्तान मनोज तिवारी के नेतृत्व में पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है की सीजन ४ का विजेता भोजपुरी दबंग ही बनेगा। udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment