
Wednesday, July 3, 2013
Model Sujit Gupta in Thok Deb
कोलकाता के मॉडल सुजीत गुप्ता भोजपुरी में
कोलकाता के प्रसिद्द मॉडल सुजीत गुप्ता ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखते हुए भोजपुरी फिल्म ठोक देब से अपनी पारी की शुरुवात की है . यश एंड राज इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्देशक अजय कुमार की इस फिल्म में वो एक इमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं . उनके अपोजिट हैं अभिनेत्री दिव्या द्वेदी . कोलकाता में दर्जनों रेम्प शो, प्रिंट एड , कलेंडर शूट आदि कर चुके सुजीत कहते हैं - अभिनय के बारे में उन्होंने सोचा नहीं था लेकिन जब उन्हें उनकी मातृभाषा की फिल्म ऑफर हुई तो वो ना नहीं कर सके . उन्होंने बताया की ठोक देब के अलावा भी उन्हें कई फिल्मो के ऑफर आये हैं जिनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी . ठोक देब में पवन सिंह, अक्षरा सिंह, नीलिमा सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, गोपाल राय , बिपिन सिंह, मनोज द्वेदी, बालगोविन्द बंजारा आदि मुख्य भूमिका में हैं . इसके अलावा अभिनेत्री संगीता तिवारी, सीमा सिंह और शिवानी सामंता का आयटम नंबर भी इस फिल्म में है .
udaybhagat@gmail.com

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment