Wednesday, July 17, 2013
रविकिशन का अनूठा जन्मदिन
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने इस साल अनूठे ढंग से अपना जन्मदिन मनाया . आज उन्होंने मुंबई के गोराई स्थित शान्ति दान आश्रम में रह रहे मतिमंद लोगो के बीच जाकर उन्हें कपडे और फल वितरित किये साथ ही उनके साथ घंटो बिताये. उनके जन्मदिन का यह कार्यक्रम ममतामयी श्री राधे गुरु माँ ट्रस्ट के संजीव गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया था . यही नहीं बिहार के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और समस्तीपुर में भी उनके जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए . इन शहरो के सिनेमा हाल में रवि किशन अभिनीत फिल्म धुरंधर चल रही है . बिहार में भवन निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी गृह वाटिका ने उनकी फिल्म देखने वाले एक लकी विजेता को उपहार स्वरुप साइकिल प्रदान किया . रवि किशन के अनुसार शान्ति दान आश्रम में बिताया हुआ पल उनके लिए ख़ास था . udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment