Wednesday, May 22, 2013

स्वंत्रता दिवस पर पुरे भारत में गूंजेगा बलमा बिहारबाला

इस स्वतंत्रता दिवस यानी १५ अगस्त से सम्पूर्ण भारत में गूंजने वाला है बलमा बिहार वाला का नारा , क्योंकि इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म इसी दिन रिलीज़ हो रही है . आकाश फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता रितेश कुमार ठाकुर, सह निर्माता राहुल साहनी व दीपक सिंह व लेखक निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं. भूपेंद्र कुमार सिंह कृत व उदय शंकर सिंह प्रस्तुत इस फिल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल व चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है . फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रिया शर्मा, काजल सिंह, हीरा यादव, मिथिलेश अविनाश , कौशल, पूनम दुबे, विष्णु शंकर बेलु व नवोदित विकेश सिंह है . बलमा बिहार वाला के गानों को संगीतबद्ध किया है छोटे बाबा ने जबकि उसे स्वरबद्ध किया है प्यारेलाल कवी, कृष्णा बेदर्दी, मुन्ना दुबे, अशोक सिन्हा व आज़ाद सिंह ने . फिल्म का पट कथा व संवाद लेखन किया है मनोज के . कुशवाहा ने जबकि गानों को संजोया है राम देवन , संजय सुर्वे और महेश आचार्य ने . निर्देशक विष्णु शंकर बेलु के अनुसार बलमा बिहार वाला भोजपुरी की आम मसाला फिल्मो से हटकर है और पूरी तरह हर वर्ग के दर्शको की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है . निर्माता रितेश ठाकुर के अनुसार , फिल्म में एक कलाकार के संघर्ष व दर्द के साथ साथ झूठे इल्जाम से निकलने की प्रक्रिया का बखूबी चित्रण किया गया है . बलमा बिहार वाला को लेकर फिल्म वितरको और दर्शको में भी कौतुहल है udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment