Tuesday, March 5, 2013
यश बने अंजना के दिलदार सावरिया
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह को आखिरकार उनका दिलदार सावरिया मिल ही गया . अंजना के दिलदार सावरिया है नवोदित अभिनेता यश कुमार मिश्रा . सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही अंजना सिंह अपने दिलदार सावरिया की तारीफ़ करते हुए कहती हैं की यश में एक अच्छे अभिनेता के सारे गुण मौजूद हैं . तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले दीपक शाह निर्मित व विशाल वर्मा निर्देशित उनकी फिल्म दिलदार सावरिया में अंजना की यश के साथ रोमांटिक जोड़ी है . फिल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है और फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो पर है . अंजना के साथ साथ निर्देशक विशाल वर्मा भी यश की तारीफ़ करते हुए कहते हैं उन्होंने ना सिर्फ रोमांटिक बल्कि एक्शन के दृश्यों में भी जान डाल दी है , उनके अभिनय को देख कर लगता नहीं है की यह उनकी पहली फिल्म है . यश के अनुसार , फिल्मो में आने से पहले उन्होंने अभिनय व नृत्य का प्रशिक्षण लिया और जब उन्हें लगा की अब परदे पर आने लायक हो गए हैं तब उन्होंने अभिनय की शुरुवात की . उन्होंने आगे कहा की उन्हें ख़ुशी है की उनकी पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही उन्हें फिल्मो के ऑफर आने शुरू हो गए हैं . उल्लेखनीय है की दिलदार सावरिया का संगीत भी काफी मधुर बना है , जिन्हें लिखा और संगीतबद्ध किया है भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे बड़े गीतकार विनय बिहारी ने जिन्होंने हाल ही में संगीत निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है और आज उनका डंका संगीत जगत में बज रहा है . फिल्म के लेखक हैं एस . के . चौहान . फिल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है दक्षिण भारत के प्रसिद्द फाईट मास्टर वेंकट ने , जबकि इसे कैमरे में उतारा है दक्षिण भारत के ही कैमरामेन सी . जगन ने . दिलदार सावरिया के अन्य मुख्य कलाकारों में प्रसिद्द खलनायक संजय पाण्डेय, अलोक यादव, सोम भूषण , मानवेन्द्र त्रिपाठी, ज़फर खान, नीलिमा सिंह, सोनिया मिश्रा, रितु सिंह, धर्मेन्द्र, उमाकांत , जैकी और संजय वर्मा है . फिल्म के आयटम डांस को शिल्पी शुक्ल और मल्लिका शाह पर फिल्माया गया है . निर्देशक विशाल वर्मा के अनुसार दिलदार सावरिया जल्द ही प्रदर्शन के लिए तैयार होगी .
udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment