Monday, February 18, 2013

Gunjan pant in Kumbh

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयाग राज) का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान *त्रिवेणी संगम* जहाँ पर तीन देवियों (गंगा, जमुना, सरस्वती ) का नदी के रूप में मिलन होता है और वहीँ पर हर 12 साल बाद लगने वाले *महाकुम्भ* के पावन पर्व पर विशेष शाही स्नान के दिन चर्चित अभिनेत्री *गुंजन पन्त* ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर शाही स्नान किया। पूजा पाठ में रूचि रखने वाली गुंजन पन्त अपनी माताजी व छोटी बहन सहित पूरे परिवार के साथ महाकुम्भ पर्व का दर्शन किया। गौरतलब है कि गुंजन पन्त ने निर्माणाधीन फिल्म - *भईल तोहरा से प्यार - I LOVE YOU* के गीतों की शूटिंग ख़त्म करने के तुरंत बाद वह इलाहाबाद के लिए रवाना हो गयीं। महाकुम्भ मेला का वातावरण उन्हें बहुत अच्छा लगा, मन को शांति मिली। उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी तब हुयी जब *झूलेवाला बाबा* ने बुलाकर आशीर्वाद दिया और खूब अच्छी-अच्छी बातें बतायीं। महाकुम्भ मेला का प्रबंधन व्यवस्था देखकर वह बहुत नाराज़ हुयी, उन्हें बहुत दुःख कि प्रशासन ने कोशिश तो की है मगर सुचारू ढंग से व्यवस्था नही हुआ है। महाकुम्भ मेला में हुयी दुर्घटना पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना किया कि भविष्य में फिर दुबारा ऐसी कोई घटना न घटित हो । गुंजन पन्त की आने वाली फिल्में- लक्ष्मण रेखा, कोठा, यादव पान भंडार, भईल तोहरा से प्यार- आई लव यू, जान मारे ओढनिया तोहार तथा राम लखन इत्यादि है. udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment