Sunday, February 10, 2013

भोजपुरी दबंग के आदित्य का उदय हुआ

सी सी एल में पहली बार शामिल हुई भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़ की टीम भोजपुरी दबंग ने शनिवार को अपने पहले ही मैच में तमिल फिल्म इंडसट्रीज़ की टीम को हराकर एक इतिहास को जन्म दिया है . आम तौर पर हलके में ली जा रही भोजपुरी दबंग की दबंगई से सी सी एल की बाकी टीमो में अब भोजपुरी दबंग का आतंक है . चर्चित चेहरों की नाकामी के बीच भोजपुरी दबंग के आदित्य के उदय से यह कयास लगाया जाने लगा है की भोजपुरी दबंग बाकी मैच में भी अपनी दबंगई दिखायेगी . शनिवार को केरल के कोच्ची में भीड़ भाड़ वाले स्टेडियम में मैच शुरू होने के पहले चेन्नई रायंस की टीम में गजब का जोश था और भोजपुरी दबंग की टीम में आत्मविश्वास . मैच शुरू हुआ और चेन्नई रायंस ने भोजपुरी दबंग के गेंदबाजों की जम कर धुनाई की . रही सही कसर पूरी कर दी निरहुआ ने जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में 30 रन दे दिया और चेन्नई रायंस की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन का विशाल स्कोर खडा कर दिया . इतने बड़े स्कोर के बनने से भोजपुरी दबंग के समर्थको के बीच काफी निराशा थी, यह निराशा तब और बढ़ गयी जब ओपनर प्रवेश लाल बिना खाता खोले चलते बने . दुसरे छोर पर खड़े कप्तान मनोज तिवारी के चहेरे पर भी निराशा के बादल मंडराने लगे . उनका साथ देने आये अजय शर्मा ने आते ही अपनी दबंगई दिखाई , लेकिन मनोज तिवारी के आउट होते ही वो भी हताश दिखे , लेकिन आउट होने के पहले तक वो ताबड़तोड़ 25 रन ठोक चुके थे . अब सारा दारोमदार बचा था उदय तिवारी और आदित्य ओझा पर . आदित्य ने उदय का साथ दिया और उदय ने चौके छक्के की झड़ी लगा दी , उनका स्कोर जब पचास का आंकड़ा को छूने ही वाला था तब वो अप्रत्याशित रूप से गलत शॉट खेलकर आउट हो गए . उदय ने 21 गेंद पर 49 रन की ना सिर्फ महत्वपूर्ण पारी खेली बल्कि एक तरफ़ा मैच को कांटे का बना दिया . अब आदित्य की बारी थी , उनका साथ देने आये निरहुआ , लेकिन वो 10 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए , लेकिन तब तक आदित्य ने मैच का रुख ही पलट दिया . आदित्य ने विजयी शॉट लगाया और भोजपुरी दबंग को जीत दिला दी . उन्होंने 36 गेंद पर 86 रन की बेहतरीन पारी खेली और बिना आउट हुए चेन्नई रायंस के मूह से जीत को छीन कर पेवेलियन लौटे . उन्हें मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया . कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है की आदित्य ओझा और उदय तिवारी के अदम्य साहस और आत्मविश्वास ने चेन्नई रायंस के खौफ को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया बल्कि अन्य टीमो के लिए खुद एक खौफ बन और इस तरह भोजपुरी दबंग के आदित्य ( सुरज ) का उदय हुआ . उदय भगत

No comments:

Post a Comment