Sunday, February 3, 2013
Akshara singh in Diler
दिलेर अक्षरा सिंह
भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द ही दिलेरी दिखाते दिखाई देंगी अपनी आने वाली फिल्म दिलेर में , जिनमे उनका साथ देंगे सुपर स्टार निरहुआ . जी हाँ बिहार के चर्चित विधायक , फिल्म वितरक व निर्माता डॉ . सुनील की अगली फिल्म में निरहुआ व अक्षरा सिंह की जोड़ी दिलेरी दिखाते दिखेंगे . इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में जोर शोर से चल रही है . हिट फिल्मो के पर्याय माने जाने वाले डॉ . सुनील की फिल्म में काम करने से उत्साहित अक्षरा का कहना है की उनके साथ उनकी फिल्मो में काम करना एक सुखद अनुभव रहा है . उल्लेखनीय है की अक्षरा दूसरी बार निरहुआ के साथ काम कर रहे हैं , इसके पहले दोनों निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में साथ काम कर चुके हैं . अक्षरा की आने वाली अन्य चर्चित फिल्मो में प्रतिज्ञा 2, प्रतिघात , ठोक देब प्रमुख है . प्रतिज्ञा 2 में वो जहां वो अभिनेता अनिल सम्राट के साथ नज़र आयेंगी वहीँ ठोक देब में पवन सिंह के साथ . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज की महिला प्रधान फिल्म प्रतिघात में वो केंद्रीय भूमिका में हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment