सी से एल में दबंगई का पर्याय बनी भोजपुरी दबंग सेमी फ़ाइनल में पहुच गयी है . आज बारिश से प्रभावित मैच में केरला स्ट्राइकर को हराने के बाद भोजपुरी दबंग को यह मुकाम हासिल हुआ है . उल्लेखनीय है की भोजपुरी दबंग ने अपने दुसरे मैच में केरला स्ट्रायकर के सामने 168. रनों का लक्ष्य दिया था .
आज हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में खेले जा रहे सी सी एल के पांचवे मैच में केरला स्ट्रायकर के कप्तान मोहन लाल ने टॉस जीतकर भोजपुरी दबंग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया . भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने मोहनलाल के फैसले को गलत साबित करते हुए आते ही अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी . मैच के पहले ही ओवर में मनोज तिवारी ने छक्का मार केरला स्ट्रायकर को जता दिया की दबंग जीतने के इरादे से आये हैं . हालांकि मनोज तिवारी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं रहे लेकिन प्रवेश लाल के साथ उन्होंने अच्छी शुरुवात दे दी . उन्होंने १७ बॉल पर रन की पारी खेली . मनोज तिवारी के आउट होने पर मैदान में आये उदय तिवारी ने बेहतरीन शॉट लगाये और ताबड़तोड़ २७ रन बनाकर पवेलियन लौट गए . पहले मैच में बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे प्रवेश लाल ने आज अच्छी पारी खेली . तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने ५१ रनों की बेहतरीन पारी खेली . पिछले मैच में २५ रन बनाने वाले अजय शर्मा ने आज अच्छी पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ३३ रन पर मैच के आखिरी ओवर में आउट हो गए . मैच के आखिरी ओवर में आये उपकप्तान निरहुआ बिना खाता खोले ही आउट हो गए . जवाब में उतरी केरला स्ट्राइकर का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा . मात्र दो ओवर में अपने दो सलामी बल्लेबाजो को खोने के बाद केरला की टीम फार्म में तो आई लेकिन प्रकाश जैस ने उनकी कमर तोड़ दी . 10 ओवर 2 बॉल की समाप्ति के बाद जब केरला स्ट्रायकर का स्कोर 75 रन था तब बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया . बाद में डकवर्थ लुइस पद्धति के तहत भोजपुरी दबंग को विजयी घोषित किया गया . भोजपुरी दबंग की यह लगातार दूसरी विजय है , इस तरह भोजपुरी दबंग ने अपनी दबंगई हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है .
बहुत अच्छा
ReplyDeleteबहुत अच्छा
ReplyDeletevery good manoj ji & annad bhai saheb
ReplyDelete