
भोजपुरी की नयी अदाकारा रिन्नी
भोजपुरी फिल्म जगत की लोकप्रियता ने गैर भोजपुरियो को भी अपनी ओर आकर्षित किया है और भोजपुरी फिल्मो को बढ़ावा देने में उनका भी अभूतपूर्व योगदान रहा है , खासकर अभिनेत्रियों के मामले में तो यही कहा जा सकता है . भोजपुरी फिल्म जगत में अपना वर्चस्व कायम करने वाली शत प्रतिशत अभिनेत्रियाँ गैर भोजपुरी क्षेत्र से ही हैं चाहे वो पाखी हेगड़े हो , रानी चटर्जी, या मोनालिसा या फिर रिंकू घोष . अब इन्ही अभिनेत्रिओं में एक और नाम शामिल हो रहा है हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी बाला रिन्नी का . रिन्नी को अमीना मूवी क्रियेशन के बैनर तले बन रही अनाम फिल्म के लिए साइन किया है निर्माता सलीम अंसारी ने . फिलहाल फिल्म के गाने की रिकोर्डिंग चल रही है . सलीम अंसारी के अनुसार रिन्नी में जबरदस्त अभिनय क्षमता है और उसमे एक सर्व गुण संपन्न अभिनेत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं. बहरहाल भोजपुरी फिल्मो के दीवाने को जल्द ही एक नयी अभिनेत्री का दीदार होने जा रहा है .
Rinny ...is super dynamik beautiful actress introduced by Producer Saleem Ansari in his upcoming film produced under tha banner of AMINA MOVIES CREATION
ReplyDelete