Monday, October 10, 2016

मोकामा 0 किलोमीटर का तहलका , बना नया रिकॉर्ड

सम्पूर्ण भारत में तहलका मचा रही निर्माता सुजीत तिवारी व निर्देशक संतोष मिश्रा की फ़िल्म मोकामा 0 किलोमीटर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है । शुक्रवार को बिहार झारखंड में 97 सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फ़िल्म रविवार को 111 सिनेमाघरों तक पहुच गयी । भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में किसी फ़िल्म का बिहार झारखण्ड के इतने अधिक सिनेमा घरो में रिलीज़ होने का उदाहरण इसके पहले नहीं मिला है । इसके पहले इसी साल रिलीज हुई निर्देशक संतोष मिश्रा व जुबली स्टार निरहुआ की ही फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी 103 सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई थी । सी पी आई मूवीज की ही फ़िल्म 2014 प्रतिज्ञा 2 एक साथ 101 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। मोकामा 0 किलोमीटर और प्रतिज्ञा 2 दोनों को ही रिलीज़ किया है रेणू विजय फिल्म्स ने । उल्लेखनीय है मोकामा 0 किलोमीटर को हर जगह बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिली है और फ़िल्म इतिहास रचने की दिशा में आगे बढ़ रही है । सी पी आई मूवीज के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता सुजीत तिवारी , लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , सिनेमेटोग्राफर रफीक शेख ,  एक्शन निर्देशक अंदलीब पठान , संगीतकार राजेश रजनीश , कार्यकारी निर्माता इंद्रजीत शर्मा और प्रचारक उदय भगत हैं । फ़िल्म में निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , प्रकाश जैस , मनोज टाइगर , संजय पांडे ,ब्रिजेश त्रिपाठी , दीपक सिन्हा ,अयाज़ खान ,  देव सिंह , धामा वर्मा , मनीष चतुर्वेदी , करण पांडे , आशुतोष खरे और टाइटल रोल में सुशील सिंह है। ।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment