हाल ही में सबरंग अवार्ड समारोह में भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक का खिताब पा चुकी अभिनेत्री अंजना सिंह का ठुमका इस बकरीद पर क़तर की रजधानी दोहा में लगने वाला है । दोहा में अंजना इसके पहले भी तीन बार अपनी अदा से दोहा के लोगो को दीवाना बना चुकी है । अंजना भोजपुरिया गायकी को विश्व पटल पर अंकित करवा चुके गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह , अक्षरा सिंह, मोनालिसा , तनुश्री, गुंजन पन्त, प्रियंका पंडित के साथ वहाँ अपना लाइव परफॉर्मेंस देंगी । इन सबों के साथ आनंद मोहन के अंदाज़ से भी दोहा के दर्शक इस बार रूबरू होंगे। उल्लेखनीय है अपने पांच साल के कैरियर में अंजना ने 50 से अभी अधिक फिल्मो में अपना जलवा बिखेरने के साथ साथ सौ से अभी अधिक लाइव शो का वह हिस्सा रही है । शो का आयोजन विजन ग्रुप द्वारा किया गया है।udaybhagat@gmail.com

No comments:
Post a Comment