Monday, September 12, 2016

पालनपुर में हमीर

भोजपुरी फ़िल्म जगत में भी अब सार्थक और कहानी को केंद्र में रखकर फ़िल्म बनाने की परम्परा शुरू हो गयी है । इसी कड़ी में भोजपुरी की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म हमीर की शूटिंग पालनपुर की हसीन वादियों में गानों की शूटिंग के बाद सम्पन्न हुई । 29 दिन के एक्शन के बाद पिछले दिनों गानों का फिल्मांकन किया गया । तीन अलग अलग कैमरे और हेलिकैम के साथ पूरी फ़िल्म को फिल्माया गया है ।  कोकोनट पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के का नाम है हमीर और इसके निर्देशक हैं अशोक भाई पटेल , जिन्हें उनकी गुजराती फिल्मो के लिए 14 स्टेट अवार्ड से नवाजा गया है । इस फिल्म में  भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन , चांदनी चोपड़ा , कोमल ठक्कर , हीना राजपूत , धवन , श्रेया , मोहन जोशी , यशपाल शर्मा और किरण कुमार मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।  फ़िल्म के इस टाइटल के सम्बन्ध में निर्देशक अशोक भाई पटेल ने बताया की हमीर एक एक्शन  फ़िल्म है जिसमे रोमांस , रोमांच और प्रतिशोध के साथ मनोरंजन का हर रंग है । फ़िल्म में म्यूजिक दिया है ए आर रहमान के सहायक रह चुके कीर्ति संगठिया ने और रहमान की छाप उनके संगीत में साफ़ झलकती है ।  फ़िल्म भोजपुरी और गुजराती दो भाषाओँ में बन रही है । गुजराती में इसका नाम है वीर केसर । गुजराती व भोजपुरी दोनों ही भाषाओँ को मिलाकर फ़िल्म में कुल 16 गाने हैं ।udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment