लांच हुआ भोजपुरी फ़िल्म कंपनी का पहला मोबाइल एप्प
साफ़ सुथरी , पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए मशहूर निरहुआ इंटरटेनमेंट की सारी गतिविधियो की जानकारी प्राप्त करना अब आसान हो गया है । अब मात्र एक क्लिक पर लोग सारी जानकारी हासिल कर लेंगे । निरहुआ इंटरटेनमेंट ने अपना मोबाइल एप्प लांच कर भोजपुरी फिल्मो की डिजिटल क्रांति को एक नया आयाम देने का प्रयास किया है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ़िल्म निर्माण कंपनी ने अपना मोबाइल एप्प बाजार में उतारा है । एंड्राइड फोन वाले लोग प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । निरहुआ इंटरटेनमेंट के प्रवेश लाल यादव ने बताया की एप्प को कंपनी की वेबसाइट से भी लिंक किया गया है । एप्प में निरहुआ इंटरटेनमेंट की सभी आठो फिल्मो की विस्तृत जानकारी तो है ही साथ ही अन्य गतिविधियों को भी इसमें समेटा गया है । उल्लेखनीय है की मोबाईल अब मनोरंजन का भी प्रमुख साधन बन गया है । बिहार उत्तर प्रदेश के छोटे शहरो और गाँव में रहने वाले युवा वर्ग मोबाइल पर ना सिर्फ भोजपुरी गानों का लुत्फ़ उठाते हैं बल्कि फिल्में भी देखते हैं । निरहुआ इंटरटेनमेंट की इस पहल से अब वो मात्र एप्प डाउनलोड कर मनोरंजन को अपने मोबाइल में कैद कर देंगे । एप्प में फिल्मो के ट्रेलर , गाने और फिल्मो के दृश्यों को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है की प्रेम के रोग भइल से फ़िल्म निर्माण में उतरी निरहुआ इंटरटेनमेंट की आठवी फ़िल्म राम लखन पिछले शुक्रवार को ही बिहार में रिलीज़ हुई है । 12 अगस्त को यह फ़िल्म मुम्बई गुजरात , दिल्ली और यु पी के सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी ।udaybhagat@gmail.com
साफ़ सुथरी , पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए मशहूर निरहुआ इंटरटेनमेंट की सारी गतिविधियो की जानकारी प्राप्त करना अब आसान हो गया है । अब मात्र एक क्लिक पर लोग सारी जानकारी हासिल कर लेंगे । निरहुआ इंटरटेनमेंट ने अपना मोबाइल एप्प लांच कर भोजपुरी फिल्मो की डिजिटल क्रांति को एक नया आयाम देने का प्रयास किया है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ़िल्म निर्माण कंपनी ने अपना मोबाइल एप्प बाजार में उतारा है । एंड्राइड फोन वाले लोग प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । निरहुआ इंटरटेनमेंट के प्रवेश लाल यादव ने बताया की एप्प को कंपनी की वेबसाइट से भी लिंक किया गया है । एप्प में निरहुआ इंटरटेनमेंट की सभी आठो फिल्मो की विस्तृत जानकारी तो है ही साथ ही अन्य गतिविधियों को भी इसमें समेटा गया है । उल्लेखनीय है की मोबाईल अब मनोरंजन का भी प्रमुख साधन बन गया है । बिहार उत्तर प्रदेश के छोटे शहरो और गाँव में रहने वाले युवा वर्ग मोबाइल पर ना सिर्फ भोजपुरी गानों का लुत्फ़ उठाते हैं बल्कि फिल्में भी देखते हैं । निरहुआ इंटरटेनमेंट की इस पहल से अब वो मात्र एप्प डाउनलोड कर मनोरंजन को अपने मोबाइल में कैद कर देंगे । एप्प में फिल्मो के ट्रेलर , गाने और फिल्मो के दृश्यों को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है की प्रेम के रोग भइल से फ़िल्म निर्माण में उतरी निरहुआ इंटरटेनमेंट की आठवी फ़िल्म राम लखन पिछले शुक्रवार को ही बिहार में रिलीज़ हुई है । 12 अगस्त को यह फ़िल्म मुम्बई गुजरात , दिल्ली और यु पी के सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी ।udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment