सात अगस्त से बिहार में प्रेमलीला
सोशल मिडिया और आम दर्शको के बीच हॉट केक बानी भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म प्रेम लीला आखिरकार दर्शको के दिलो दिमाग पर छाने के लिए बेताब है और अब यह फिल्म बिहार में ७ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। लम्बोदर इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व हिट फिल्मो के प्रयाय माने जाने वाले निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय की इस फिल्म में विक्रांत सिंह और मोनालिसा मुख्य किरदार में हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं अमित मेहरा, राजेश तोमर, देव सिंह, प्रिया सिंह, आशा शर्मा, संजय वर्मा, संजय महाननद, नीलम, संतोष श्रीवास्तव , नवल, सुकेश और मनोज वर्मा। फिल्म के लेखक है संजय राय जबकि प्रचारक है उदय भगत - रंजन सिन्हा। उल्लेखनीय है की प्रेमलीला का संगीत इन दिनों भोजपुरिया जगत में धूम मचा रहा है। हाल ही में टी सीरीज में फिल्म का संगीत जारी किया और नेट पर इसके गाने टॉप डाउनलोडर सांग्स में शामिल हो गया है। प्रेमलीला के संगीतकार है मधुकर आनंद जिन्होंने सैकड़ो भोजपुरी फिल्मो में सुपर हिट संगीत दिया है। प्रेमलीला के सभी सात गानो को लिखा है प्यारेलाल कवि जी ने । फिल्म के निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय कम लेकिन अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जाने जाते हैं। कन्यादान , प्रतिज्ञा , प्रतिज्ञा २ जैसी लगभग एक दर्जन हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके सुशील कुमार उपाध्याय प्रेमलीला की जोड़ी विक्रांत और मोनालिसा के अभिनय के मुरीद हो गए हैं। प्रेमलीला के बाद विक्रांत व मोनालिसा की जोड़ी अजय श्रीवास्तव की फिल्म इतिहास में दिखने वाली है। udaybhagat@gmail.com
सोशल मिडिया और आम दर्शको के बीच हॉट केक बानी भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म प्रेम लीला आखिरकार दर्शको के दिलो दिमाग पर छाने के लिए बेताब है और अब यह फिल्म बिहार में ७ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। लम्बोदर इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व हिट फिल्मो के प्रयाय माने जाने वाले निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय की इस फिल्म में विक्रांत सिंह और मोनालिसा मुख्य किरदार में हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं अमित मेहरा, राजेश तोमर, देव सिंह, प्रिया सिंह, आशा शर्मा, संजय वर्मा, संजय महाननद, नीलम, संतोष श्रीवास्तव , नवल, सुकेश और मनोज वर्मा। फिल्म के लेखक है संजय राय जबकि प्रचारक है उदय भगत - रंजन सिन्हा। उल्लेखनीय है की प्रेमलीला का संगीत इन दिनों भोजपुरिया जगत में धूम मचा रहा है। हाल ही में टी सीरीज में फिल्म का संगीत जारी किया और नेट पर इसके गाने टॉप डाउनलोडर सांग्स में शामिल हो गया है। प्रेमलीला के संगीतकार है मधुकर आनंद जिन्होंने सैकड़ो भोजपुरी फिल्मो में सुपर हिट संगीत दिया है। प्रेमलीला के सभी सात गानो को लिखा है प्यारेलाल कवि जी ने । फिल्म के निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय कम लेकिन अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जाने जाते हैं। कन्यादान , प्रतिज्ञा , प्रतिज्ञा २ जैसी लगभग एक दर्जन हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके सुशील कुमार उपाध्याय प्रेमलीला की जोड़ी विक्रांत और मोनालिसा के अभिनय के मुरीद हो गए हैं। प्रेमलीला के बाद विक्रांत व मोनालिसा की जोड़ी अजय श्रीवास्तव की फिल्म इतिहास में दिखने वाली है। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment