Sunday, June 7, 2015

प्रथम अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रवि किशन को मिला दो अवार्ड Ravi Kishan revived 2 awards in Mauritius

अवार्ड समारोह में कायम रही रवि किशन की बादशाहत 

भोजपुरी के तृतीय चरण के जनक रवि किशन की भोजपुरी के अवार्ड समारोह में बादशाहत कायम है।  शनिवार को मॉरीशस में  संपन्न हुए प्रथम  अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में उन्हें सुपर स्टार ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा व बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के अवार्ड से सम्मानित किया गया।  अवार्ड में निरहुआ को बेस्ट एक्टर व मधु शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला।
शनिवार को मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस में आयोजित भव्य समारोह में भोजपुरी के दिग्गज सितारों की मौजूदगी और उनके परफॉर्मेंस के बीच साल २०१४ की फिल्मो के लिए अवार्ड दिए गए।  साल २०१४ की सबसे बड़ी हिट फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी को कुल सात अवार्ड मिले।  इस फिल्म के लिए निरहुआ को बेस्ट एक्टर , आम्रपाली को बेस्ट नई कमर एक्ट्रेस , सतीश जैन को बेस्ट कहानी लेखक , संतोष मिश्रा को बेस्ट डायलॉग राइटर , प्यारेलाल कवि को बेस्ट लिरिक्स राइटर , कल्पना को बेस्ट सिंगर फीमेल का अवार्ड मिला।  बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म योद्धा के लिए मधु शर्मा को मिला जबकि बेस्ट एक्टर ऑफ़ निगेटिव रोल का अवार्ड इसी फिल्म के लिए रवि किशन को मिला।  रवि किशन को उनकी लोकप्रियता के लिए सुपर स्टार के विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।  उल्लेखनीय है की भोजपुरी के अब तक हुए अवार्ड समारोह में रवि किशन का जलवा रहा है।  उन्हें ६ बार बेस्ट एक्टर का खिताब मिल चुका है।  दो साल पूर्व मॉरीशस सरकार ने भी उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजा था।   udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment