![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJIKKEZ38TQ1-BJfsIrmUO1uEarqLVeDTDdLtOgTMw7A_XeqIRSrJoV_HhG9tTURl3U04J95XQs6_oXzGsbgeBTLDPJt2uFB-0Nddeue7E_QVDO0ZXv34TOut_CTZQgnv2zUfwcxKwjIA/s320/IMG-20150430-WA0056.jpg)
गौरवशाली इतिहास वाले मगध क्षेत्र यानी आज का गया और आसपास के इलाके के नाम पर बनी पहली भोजपुरी फिल्म मगधपुत्र की शूटिंग हाल ही में गया में समाप्त हुई। होदा इंटरटेनमेंट और वेद फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं कुमार सरोज। फिल्म में कमरुल खान, प्रदीप रॉय , सपना जायसवाल , वीणा कदम , प्रज्ञा तिवारी , चिन्टूलाल और शशिभूषण सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत दिया है डी के लार्ड ने जबकि पटकथा व संवाद चिंटू लाल यादव का है। फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं आर्यन देव। निर्देशक कुमार सरोज के अनुसार , मगधपुत्र आज के वर्तमान हालात को केंद्र में रख कर बनी एक एक्शन फिल्म है जिसमे मनोरंजन के हर पहलू का ध्यान रखा गया है। अभिनेता कमरूल खान ने बताया की वे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं नवोदित अदाकारा सपना जायसवाल। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और फिल्म जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी। udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment