भोजपुरी फिल्मो के संकटमोचन कहे जाने वाले प्रसिद्द फाइनेंसर व निर्माता अब लेकर आ रहे हैं संग्राम . सी पी आई मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं जगदीश शर्मा जबकि कार्यकारी निर्माता हैं इंद्रजीत शर्मा। फिल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है और फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रही है। फिल्म में पवन सिंह, विराज भट्ट, काव्या, अमर ज्योति, अवधेश मिश्रा आदि की मुख्य भूमिका है। सुजीत तिवारी के अनुसार , संग्राम एक अलग कहानी और बड़े कैनवास पर बनी फिल्म है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया , जिसे सभी ने पसंद किया है। उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के जन्मदाता व बिहार से सिनेमा के पहले कलाकार रामायण तिवारी के पोते सुजीत तिवारी ने अपनी खानदानी परम्परा का निर्वहन करते हुए इस क्षेत्र में कदम रखा था। जहां उनके दादा रामायण तिवारी व पिता भूषण तिवारी अभिनय के क्षेत्र में थे वहीँ उन्होंने फिल्म निर्माण व बंद पड़ी फिल्मो को फाइनेंस कर सिनेमाघरों तक पहुचाने का काम शुरू किया। पिछले साल भोजपुरी की पहली सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २ का निर्माण कर भोजपुरी फिल्म जगत को फील गुड का एहसास कराने वाले सुजीत तिवारी संग्राम के बाद मोकामा ज़ीरो किलोमीटर का निर्माण करेंगे , जिसके निर्देशक हैं संतोष मिश्रा। udaybhagat@gmail.com
Wednesday, April 22, 2015
सुजीत तिवारी की संग्राम
भोजपुरी फिल्मो के संकटमोचन कहे जाने वाले प्रसिद्द फाइनेंसर व निर्माता अब लेकर आ रहे हैं संग्राम . सी पी आई मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं जगदीश शर्मा जबकि कार्यकारी निर्माता हैं इंद्रजीत शर्मा। फिल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है और फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रही है। फिल्म में पवन सिंह, विराज भट्ट, काव्या, अमर ज्योति, अवधेश मिश्रा आदि की मुख्य भूमिका है। सुजीत तिवारी के अनुसार , संग्राम एक अलग कहानी और बड़े कैनवास पर बनी फिल्म है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया , जिसे सभी ने पसंद किया है। उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के जन्मदाता व बिहार से सिनेमा के पहले कलाकार रामायण तिवारी के पोते सुजीत तिवारी ने अपनी खानदानी परम्परा का निर्वहन करते हुए इस क्षेत्र में कदम रखा था। जहां उनके दादा रामायण तिवारी व पिता भूषण तिवारी अभिनय के क्षेत्र में थे वहीँ उन्होंने फिल्म निर्माण व बंद पड़ी फिल्मो को फाइनेंस कर सिनेमाघरों तक पहुचाने का काम शुरू किया। पिछले साल भोजपुरी की पहली सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २ का निर्माण कर भोजपुरी फिल्म जगत को फील गुड का एहसास कराने वाले सुजीत तिवारी संग्राम के बाद मोकामा ज़ीरो किलोमीटर का निर्माण करेंगे , जिसके निर्देशक हैं संतोष मिश्रा। udaybhagat@gmail.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment