सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के पहले मैच में भोजपुरिया सितारों की टीम भोजपुरी दबंग्स को हार का सामना करना पड़ा। दो बार के चैम्पियन कर्नाटका बुलडोज़र ने उन्हें ३८ रनों से मात दी। मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटका बुलडोज़र ने निर्धारित २० ओवर में २४१ रनों का लक्ष्य दिया , लेकिन भोजपुरी दबंग्स २०२ रन ही बना सकी।
मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भोजपुरी दबंग्स और कर्नाटका बुलडोज़र के बीच कांटे की टक्कर की संभावना पहले से ही व्यक्त की जा रही थी। अक्सर टॉस जितने वाले कप्तान मनोज तिवारी टॉस हार गए। कर्नाटका बुलडोज़र ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। निर्धारित २० ओवर में उन्होंने मात्र ३ विकेट खोकर १२ रन प्रति ओवर के औसत से २४० रन बनाये और भोजपुरी दबंग्स को जीत के लिए २४१ रन का लक्ष्य दिया। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग्स ने भी मैच को अपने पाले में करने की भरपूर कोशिश की , लेकिन कप्तान मनोज तिवारी , उदय तिवारी, प्रवेश लाल यादव और आदित्य ओझा के भरपूर प्रयास के वावजूद निर्धारित २० ओवर में टीम ५ विकेट खोकर २०२ रन ही बना सकी। इस तरह अपने पहले ही मैच में भोजपुरी दबंग्स को ३८ रनों से हार का सामना करना पड़ा। भोजपुरी दबंग्स का अगला मुकाबला आगामी १७ जनवरी को अपने होम ग्राउंड रांची में तेलगु वारियर्स से होगा। सी सी एल ४ में इस ग्राउंड में भोजपुरी दबंग्स ने केरला स्ट्रइकर को मात दी थी जबकि अपने शुरुवाती साल यानि सी सी एल ३ में उन्हें वीर मराठी से हार का सामना करना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment