भोजपुरी फिल्मो के एक्शन किंग कहे जाने वाले यश मिश्रा के लिए साल २०१४ काफी लकी रहा है। भोजपुरी की नयी पौध में अब्बल नंबर पर रहे यश ने इस साल लगातार फिल्मो की शूटिंग की साथ ही उनकी रिलीज़ फिल्मो ने भी भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया।
जून २०१३ में दिलदार साँवरिया से भोजपुरिया परदे पर उतरने वाले यश ने अपनी पहली ही फिल्म से फिल्म पंडितो को बता दिया था की उनमे काफी प्रतिभा है। इस फिल्म के बाद यश ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। साल २०१४ में उनकी दो फिल्मे दिल लागल दुपट्टा वाली से और दरिया दिल हुई। दिल लागल दुपट्टा वाली के निर्देशक थे फरोग अहमद सिद्दीकी जिन्होंने अजय देवगन के साथ जिगर सहित कई फिल्मो का निर्माण किया था। दरियादिल के निर्देशक थे विमल कुमार , जिन्हे हिंदी फिल्म जगत में फैमिली ड्रामा में महारत हासिल है। उन्होंने गोविंदा के साथ लगातार नौ फिल्मे की थी। दोनों निर्देशकों ने यश के अभिनय और अंदाज़ की सराहना भी की थी . इन दोनों फिल्मो के बाद यश ने कई और फिल्मो की शूटिंग की है जिनमे हीरो गमछावाला , सपेरा , बलम रसिया , लागि तोहसे लगन और हमका इश्क हुआ है यारो शामिल है। यश के अनुसार , उनकी दो फिल्मे एक्शन राजा और कसम पैदा करने वाले की जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है जबकि तीन अन्य फिल्मो की शूटिंग की तारीख तय होना बाकी है . बहरहाल, यश में अपने अभिनय से और दर्शको से मिले प्यार से यह जता दिया है साल २०१५ में कई बड़ी फिल्मो का वो हिस्सा रहेंगे।
udaybhagat@gmail.com
जून २०१३ में दिलदार साँवरिया से भोजपुरिया परदे पर उतरने वाले यश ने अपनी पहली ही फिल्म से फिल्म पंडितो को बता दिया था की उनमे काफी प्रतिभा है। इस फिल्म के बाद यश ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। साल २०१४ में उनकी दो फिल्मे दिल लागल दुपट्टा वाली से और दरिया दिल हुई। दिल लागल दुपट्टा वाली के निर्देशक थे फरोग अहमद सिद्दीकी जिन्होंने अजय देवगन के साथ जिगर सहित कई फिल्मो का निर्माण किया था। दरियादिल के निर्देशक थे विमल कुमार , जिन्हे हिंदी फिल्म जगत में फैमिली ड्रामा में महारत हासिल है। उन्होंने गोविंदा के साथ लगातार नौ फिल्मे की थी। दोनों निर्देशकों ने यश के अभिनय और अंदाज़ की सराहना भी की थी . इन दोनों फिल्मो के बाद यश ने कई और फिल्मो की शूटिंग की है जिनमे हीरो गमछावाला , सपेरा , बलम रसिया , लागि तोहसे लगन और हमका इश्क हुआ है यारो शामिल है। यश के अनुसार , उनकी दो फिल्मे एक्शन राजा और कसम पैदा करने वाले की जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है जबकि तीन अन्य फिल्मो की शूटिंग की तारीख तय होना बाकी है . बहरहाल, यश में अपने अभिनय से और दर्शको से मिले प्यार से यह जता दिया है साल २०१५ में कई बड़ी फिल्मो का वो हिस्सा रहेंगे।
udaybhagat@gmail.com

No comments:
Post a Comment