भोजपुरिया गायकी के सिरमौर और सुपर स्टार पवन सिंह आज धूमधाम के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। भोजपुरी फिल्म जगत की इस शाही शादी में सम्पूर्ण भोजपुरी जगत के लोगो के शामिल होने की संभावना है। पवन अपने बड़े भाई रानू सिंह की साली नीलम के साथ परिणय सूत्र में बांध रहे हैं। पवन सिंह की होने वाली पत्नी नीलम के बारे में बता दे की नीलम अभी कॉलेज में अपनी पढाई पूरी कर रही है . बरात पवन सिंह के गाव जोकरही से कसप जाएगी udaybhagat@gmail.com

No comments:
Post a Comment