भोजपुरी गायिकी के सिरमौर व सुपरस्टार पवन सिंह के तिलक समारोह के अवसर पर उनके गांव जोकरही में राजनीति व पिफल्म क्षेत्रा के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। पवन सिंह के तिलक के अवसर पर संपूर्ण गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था। गांव में तीन अलग-अलग विशाल पंडाल बनाए गए थे। जिनमें से एक पंडाल सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया गया। पवन सिंह के तिलक समारोह में भाग लेने के लिए आस-पड़ोस के कई गांवों के लोग सुबह से ही जोकरही गांव पहुंच गए थे। इस मौके पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी पिफल्मों के काॅमेडियन आनंद मोहन, मनोज टाईगर, लोक गायक व अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू, पिफल्म निर्माता व बिहार झारखंड तोशन पिक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व बिहारशरीपफ से विधयक डाú सुनील, पिफल्म निर्माता शंकर रोहरा, निर्देशक दिनेश यादव, भोजपुरी पिफल्मों के प्रचारक उदय भगत, रंजन सिंहा, सर्वेश कश्यप सहित अनेक जाने माने लोग मौजुद थे। समारोह में भाग लेने आए जदयू विधयक अनंत सिंह लोगों के आकर्षण का खास केंद रहे। वे सौ से भी अध्कि गाडि़यों के कापिफले के साथ जेाकरही गांव पहुंचे। पवन सिंह की शादी आगामी एक दिसम्बर को होगी।
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment