भोजपुरी का नया चैनल महुआ प्लस अपने भोजपुरिया दर्शको के लिए लेकर आया है भगवान राम के जीवन पर आधारित कार्यक्रम राम कथा .रामकथा इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबह ९ बजे महुआ प्लस पर किया जा रहा है .भगवान राम के इस पावन कथा का सस्वर पथ और उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायी पहलुओ पर चर्चा कर रहे है प्रशिध कथावाचक श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर डॉ.उमाकांतनन्द सरस्वती जी .इन्होने अपने रामकथा और प्रवचन भजन के माध्यम से केवल देश में ही नहीं अपितु विदेशो में भी काफी ख्याति अर्जित की है.स्वामी जी के रामकथा कहने का अंदाज काफी निराला है .स्वामी जी की कथावाचन में जितना ओज है उतनी ही उनकी आवाज़ में मधुरता हैं .रामकथा के महत्वपूर्ण प्रसगो को जब स्वामी जी अपनी मधुर आवाज़ में लयबद्ध तरीके से गाते है तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते है और भगवान राम की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो जाते हो जाते है.
रामकथा कार्यक्रम के माध्यम से महुआ प्लस की कोशिश है की अपने दर्शको को हर दिन एक अच्छी सुबह और शुभ सुरुवात दे सके.इस कार्यक्रम को हर वर्ग के लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है .इस कोशिश का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति महाकाव्य और पुराणो से दूर रही नयी पीढ़ी को अपनी प्राचीन परंपरा और धरोहर से अवगत करना है.udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment