Friday, March 28, 2014

Manmohan Tiwari - Rani Chattarjee again together

मनमोहन तिवारी और रानी चटर्जी फिर एक साथ 

पिछले  साल की सफल जोड़ी मनमोहन तिवारी और रानी चटर्जी फिर से एक साथ नये अंदाज़  रूपहले परदे पर आने वाले हैं। जी हाँ, मुकेश पाण्डेय निर्मित तथा लेखक निर्देशक - महेश पाण्डेय द्वारा निर्देशित फ़िल्म - रानी चली ससुराल में एक पागल प्रेमी का किरदार निभाकर मनमोहन तिवारी ने सिनेप्रेमियों में दिल में घर कर लिया था साथ ही सपूत फ़िल्म से भी दर्शकों मन मोह लिया और अब *द ग्रेट इंडियन मदर*  में फिर से एक साथ नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा महाबली फ़िल्म में  भी जबर्दस्त किरदार निभा रहे हैं। 
गौरतलब है कि छोटा पर्दा का रियलिटी शो *राखी का स्वयंबर* से घर - घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही धारावाहिक - जमुनिया, आरक्षण, प्रतिज्ञा, होंगे न हम जुदा, अनामिका, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया इत्यादि के माध्यंम से मनमोहन तिवारी अपनी जबर्दस्त पहचान बना चुके हैं। आज भी सोनी टी वी के चर्चित धारावाहिक - सावधान इंडिया तथा  क्राईम पेट्रोल के साथ ही साथ दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार तक  शाम 8:30 बजे प्रसारित हो रहे धारावाहिक - पवित्र बंधन में भी अपने अभिनय का जादू बिखेर रहे हैं। 
बिहार के रोहतास जिला के ग्राम - आयर कोटा तिवारी डीह के मूल निवासी मनमोहन तिवारी बी कॉम तथा एम ए एल एल बी करने के बाद इन्होने दिल्ली के प्रसिद्ध थियेटर ग्रुप अस्मिता थियेटर से अभिनय को निखारा है। एक सवाल के जवाब में मनमोहन तिवारी ने कहा कि **महेश पाण्डेय और दुर्गा प्रसाद को समान भाव से धन्यवाद प्रकट करता हूँ क्योंकि मुझे भोजपुरी सिने जगत में लाने का व जोड़ने का सम्पूर्ण श्रेय इन्हीं दोनों व्यक्तिओं को जाता है। जिनका मैं हमेशा आभारी रहूँगा।** udaybhagat@gmail.com

No comments:

Post a Comment