भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का कट्टा आज बिहार में जोरदार तरीके से चला। इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई रवि किशन की कट्टा तनल दुपट्टा पर को बहुत ही अच्छी शुरुवात मिली है। फ़िल्म के वितरक संजय पंजियार के अनुसार , बड़े सिनेमाघरों में फ़िल्म को सौ प्रतिशत से भी अधिक की शुरुवात मिली है और रविकिशन की अदाकारी पर दर्शक जम कर तालियां बजा रहे हैं। कट्टा तनल दुपट्टा को मिली अच्छी शुरुवात से उत्साहित रवि किशन कहते हैं की फ़िल्म में वो एक बाहुबली की भूमिका में हैं। उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक एम् आई राज और निर्माता राहुल कपूर व राखी सामंत को अच्छी फ़िल्म के निर्माण के लिए धन्यवाद भी दिया है। उल्लेखनीय है की फ़िल्म में रवि किशन , पवन सिंह और शुभी शर्मा के बीच प्रेम त्रिकोण है।
udaybhagat@gmail.com
udaybhagat@gmail.com
No comments:
Post a Comment